Search
Close this search box.

Animal Husbandry Scheme : पशु पालकों को दूध पर मिलेगी 10 रुपए लीटर की सब्सिडी, देसी गाय पालकों को 30 हजार का अनुदान

Animal Husbandry

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Animal Husbandry : हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक अहम फैसला लिया है। जैसा कि हम जानते हैं जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों और कर्मचारियों को बड़े बड़े तोहफे दिए है।
Animal Husbandry Scheme : सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। इससे सबसे बड़ा फायदा पशु पालकों को होने वाला है। सरकार ने दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजना के तहत 35000 पशुपालकों को मई और जून 2024 के लिए 15 करोड़ 59 लाख रुपए की सब्सिडी दी है। इसके साथ-साथ अंत्योदय परिवारों के लिए प्रोत्साहन राशि 5 से बढ़ाकर ₹10 प्रति लीटर कर दी गई है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहती है। इसके लिए देसी गाय रखने वाले किसानों को प्रति गाय ₹30000 सालाना अनुदान दिया जाएगा। वही मुख्यमंत्री ने बताया कि जो पशुपालक घरों तक दूध की सप्लाई करते हैं, उनका बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

Animal Husbandry

कितना मिला अनुदान

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को दूध उत्पादन पर अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत साल 2022-23 में 32 करोड़ 51 लाख रुपए और साल 2023-24 में 39 करोड़ 37 लाख रुपए का अनुदान दिया गया था। वहीं सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ते हुए साल 2024-25 में सब्सिडी राशि को 6 महीने के लिए बढ़ाकर 1 साल तक कर दिया है। Animal Husbandry Scheme

दूध का बढ़ेगा रेट

सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत इस साल 100 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। अंत्योदय परिवारों में उन परिवारों को लिया गया है जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम है। Animal Husbandry Scheme

फ्री बीमा योजना

पशुपालकों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुपालन बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत की दूध उत्पादन क्षमता अधिक है वे 100 से 300 रुपए और छोटे पशुओं के लिए 25 रुपए प्रीमियम देकर बीमा करवाया जा सकता है। वहीं अनुसूचित जाति में आने वाले पशुपालकों को फ्री बीमा सुविधा का लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत 8,52,000 पशुओं का बीमा किया जाएगा। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति में आने वाले पशुपालक फ्री में बीमा योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए सरकार समय समय पर स्कीम चलती रहती है। Animal Husbandry Scheme

 

 

AJITSAHARAN
Author: AJITSAHARAN

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]