Search
Close this search box.

Wheat Price Increase : गेहूं के भाव पहुंचा 50 रुपए प्रति किलो के पार, मंडियों में आवक हुई धीमी

Wheat Price Increase :

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Wheat Price Increase : देश भर में त्योहारों का सीजन चल रहा है। जिससे गेहूं की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गेहूं के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक बार फिर गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गेहूं के रिटेल भाव 50 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच चुका है। वहीं गेहूं का औसतन भाव 30.90 रुपए और न्यूनतम 22 रुपए प्रति किलो तक दर्ज किया गया है।
केंद्रीय मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त महीने की 1 तारीख से लेकर 14 तारीख तक किसानों को गेहूं का थोक भाव 2518 रुपए प्रति किलो तक मिल रहा है। वही सभी राज्यों में भाव में काफी फर्क देखने को मिल रहा है। Wheat Price Increase
अगर राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो महाराष्ट्र में गेहूं का भाव 2939 रुपए प्रति क्विंटल, कर्नाटक में गेहूं का भाव 3300 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है। पिछले साल महाराष्ट्र में थोक भाव 3450 रुपए प्रति क्विंटल था। वहीं कर्नाटक में पिछले साल के मुकाबले 8.78 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार इस साल गेहूं के भाव में 5.19% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल गेहूं का भाव 2393 रुपए तक था। जो इस साल 2517 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है।
इसी बीच गेहूं के आटे में भी बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस सप्ताह गेहूं के आटे का अधिकतम भाव ₹65 प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं अगर आटे के औसतन भाव की बात करें तो₹35 किलो और न्यूनतम भाव 28 रुपए प्रति किलो तक मिल रहा है। राज्यों के हिसाब से आटे के भाव में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। अगर दिल्ली की बात की जाए तो ₹32 रुपए किलो, जम्मू कश्मीर 41.50 रुपए किलो, हरियाणा 33 रुपए किलो और महाराष्ट्र में 45 रुपए किलो तक मिल रहा है। Wheat Price Increase
केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गेहूं की आवक में गिरावट देखने को मिली है। अगर अगस्त महीने की बात की जाए तो आवक में करीबन 13% की गिरावट आई है। पिछले साल इस महीने में 5,51728 टन गेहूं की आवक हुई थी। वही इस साल इसमें गिरावट देखने को मिली है और 4,78658 टन ही आवक हो सकी है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं की आवक सबसे अधिक देखने को मिली है। अगस्त महीने के दौरान 2,78 144 टन गेहूं बिकने के लिए आया है। इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश में गेहूं की आवक 26% कम हुई है। वही उत्तर प्रदेश में गेहूं की आवक में 9% बढ़ोतरी देखने को मिली है। मध्य प्रदेश में इस साल 165347 टन गेहूं की आवक हुई है जबकि पिछले साल 2,22,931 तन की आवक हुई थी। वही राजस्थान में 57% की कमी और महाराष्ट्र में 72% की कमी देखने को मिली है। Wheat Price Increase
Chopal TV
Author: Chopal TV

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]