School Holiday: हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में बढती सर्दी और मौसम विभाग के लगातार शीतलहर के अलर्ट के चलते हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियां बढा दी हैं।
जानकारी के मुताबिक, पहले शीतकालीन छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक थी लेकिन अब सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार हरियाणा में सभी स्कूलों 19 जनवरी सोमवार को खोला जाएगा। Haryana News
इस लिए फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को विद्या शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा में लगातार चल रही शीतलहर के कारण हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियों को बढाने का फैसला लिया गया है । शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार शीतकालीन छुट्टियां 17 जनवरी तक बढाई गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी को रविवार है इसीलिए अब हरियाणा में सभी स्कूलों को 19 जनवरी को खोलने के लिए कहा गया है। Haryana News
ऑर्डर की कॉपी

अलर्ट जारी
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया हुआ है । वहीं सरकार ने भी इस अलर्ट को देखते हुए हरियाणावासियों के सर्दी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, इसे देखते हुए ही बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढाने का एलान किया गया है ।









