Bilara News : बिलाड़ा उपखंड क्षेत्र के रावर गांव के खेतों में लगी आग से एक दर्जन से अधिक खेतों की बाड़ जलकर राख हो गई. जबकि सैकडों जीव जंतु जलकर मर गए. सरपंच प्रतिनिधि चंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि रावर ग्राम पंचायत खेरड़ी नाड़ी के पास के खेतों में कचरा जलाने के दौरान चिंगारी पास के खेत में गिरने के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया. गांव में पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया गया.
क दर्जन से अधिक खेतों को चपेट में लिया
तब तक आग ने एक दर्जन से अधिक खेतों को चपेट में ले लिया. जिससे खेतों का चारा और बाड़े जलकर राख हो गए. आग से खेतों में रहने वाले पक्षियों की आग के चपेट में झुलसने से मौत हो गई. गांव उपखंड अधिकारी मृदुल शेखावत को आग की सूचना देने के बाद आई दमकल उन्होंने आग पर काबू पाया. इस दौरान गोपालसिंह, बीरबल राम बिश्नोई, मोहनलाल कुमार, रखाराम, दयाराम, आत्मराम, छैलसिंह, मनोज शर्मा, दमकल कर्मी, शक्तिसिंह के प्रयास से आग पर काबू पाया गया,
बुचेटी में बिजली लाइन टूटी खेत में आज तारबंदी में करंट,
बिराई बावड़ी के बुचेटी क्षेत्र की स्वामियों की ढाणी में बिजली की 11 केवी लाइन टूटने से आग लग गई. बजरंग बिश्नोई ने बताया कि किसान भिवगिरी स्वामी के खेत से गुजर रही 11 केवी लाइन का तार टूटकर खेतों के चारों ओर की गई तारबंदी और जाली पर गिर गया. जिससे कई खेतों में करंट दौड़ गया. देखते ही देखते खेत की बाड़ जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने रेत व पानी डालकर आग पर काबू पाया. बुचेटी सरपंच प्रतिनिधि फिरोज खान, पारस गिरी, सोहनलाल बिश्नोई, सोनाराम, जाकिर खान व नेमगिरी सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे.