बिल्ली की पॉटी से बनने वाली कॉफी बिकती है सबसे महंगी? 

इस कॉफी को कोपी लुवाक के नाम से जाना जाता है। 

इसे बनाने का प्रोसेस काफी अजीब होता है। 

इसको बनाने के लिए कॉफी के दाने बिल्ली को खिलाते है। 

फिर बिल्ली के मल से दाने चुनकर इसे बनाया जाता है। 

पाम सिवेट नाम की मशहूर बिल्ली को कॉफी के दाने खिलाए जाते है। 

भारत में यह कॉफी करीबन 30 हजार रुपए किलो मिलती है। 

भारत में कर्नाटक के कुर्ग ज़िले में भी कोपी लुवाक बनाई जाती है। 

अमीर देशों में इस कॉफी की मांग भारी मात्रा में रहती है।