मूंगफली की खेती के लिए शुरू करें खेत की तैयारी 

मूंगफली की खेती के लिए शुरू करें खेत की तैयारी 

मूंगफली देश की तिलहनी फसलों में अहम भूमिका रखती है 

सामान्य रूप से ये समय 15 जून से 15 जुलाई के बीच होता है।

कम फैलने वाली किस्मों में 75-80 किलो और अधिक फैलने वाली किस्मों में 60-70 किलो प्रति हेक्टर से बुवाई होती है 

मूंगफली बोने से पहले मिट्टी पलटने के बाद कल्टीवेटर की दो जुताई और फिर पाटा लगाकर खेत को समतल करें 

अंतिम जुताई के साथ जमीन में दीमक और दूसरे कीड़ों से बचाव के लिए कीटनाशक डालें