मानसून के सीजन में दुधारू पशुओं के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं ये खरपतवार।
लैटाना कैमरा की पत्तियां खाने से पशु को पीलिया रोग हो सकता है और इसका असर आंखों पर भी देखने को मिलता है।
गाजर घास खाने से पशु खुजली और एलर्जी का शिकार हो सकते हैं।
जॉनसन घास को काफी जहरीला माना जाता है। जिसका असर पशु के शरीर पर देखने को मिल सकता है।
कॉकलेबर यानी छोटा धतूरा पशु के
किडनी और हार्ट
दोनो पर असर करता है।
जैंथियम स्ट्रैमारियम कांटेदार होने के कारण अक्सर पशुओं के शरीर से चिपक जाता है। जिससे पशु परेशान होते है।
सूखे इलाकों में होने वाला पंचरवाइन नामक खरपतवार का शिकार अधिकतर भेंडे होती है।
एस्ट्राग्लाओस खरपतवार खाने से
बकरी और भेड़ों का गर्भपात
हो सकता है।
क्लिक करें