Haryana News: जम्मू-कश्मीर डोडा जिले में सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। खाई में गाड़ी गिरने से 10 जवान शहीद हो गए। इस हादसे में हरियाणा के झज्जर जिले के मोहित चौहान भी शहीद हो गए। शहीद मोहित चौहान का सैन्य सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
5 साल पहले मोहित आर्मी में भर्ती हुए थे। 1 साल पहले उनकी शादी हुई थी। मोहित की पत्नी करीब ढाई महीने की गर्भवती है। मोहित का पार्थिव शरीर उनके गांव गिजाड़ौध में पहुंचेगा। आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सीएम ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में लिखा-
डोडा में भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर हुए सड़क हादसे में हरियाणा परिवार के दो वीर सपूत असमय काल-कवलित हुए, यह हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायी एवं मार्मिक है। दुःख की इस घड़ी में वीर सपूत मोहित चौहान जी और सुधीर नरवाल जी के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।









