Haryana: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहें है तो आपको बता दें की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के फतेहाबाद के अंतर्गत, कई पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती की जानकारी लेकर इच्छुक युवा साथी इसके लिए आवेदन कर सकता है। आइए जाने इसकी पूरी डिटेल…
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
(सार्वजनिक सूचना)
अधीक्षण अभियंता, परिचालन परिमंडल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, फतेहाबाद के अंतर्गत, ITI से उत्तीर्ण वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन एवं COPA ट्रेड के अभ्यर्थियों से एक वर्ष की अवधि हेतु प्रशिक्षु (Apprentice) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी www.apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर S.E. OP Circle, DHBVN Fatehabad की ID के अंतर्गत 09-01-2026 से 15-01-2026 (सायं 5:00 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन करें।
ऑनलाइन करने के बाद अभ्यर्थियों को 10वीं, ITI, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की सत्यापित प्रतियां तथा मूल प्रमाण पत्र सत्यापन (Document Verification) हेतु कार्यालय XEN OP Division, DHBVN Fatehabad, भट्टू रोड फतेहाबाद में 19-01-2026 से 20-01-2026 तक प्रस्तुत करने होंगे।
निर्धारित तिथि में दस्तावेज सत्यापन न कराने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन मान्य नहीं होगा।










