Haryana: हरियाणा पुलिस भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट आई है। हरियाणा पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को राहत भरी खबर सामने आ रही है। हरियाणा पुलिस Constable भर्ती को लेकर HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से आयोजित LIVE सेशन में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया।
इस सेशन में आयोग के चेयरमैन ने सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया कि जिन बच्चों ने 2024 में रद्द पुलिस भर्ती में आवेदन किया था, उन्हें इस नई भर्ती में ऐज रिलेक्सेशन मिलेगा।
नई भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं का ऐज कैलकुलेशन 1 जनवरी 2026 से होगा। हाइट रिलैक्सेशन को लेकर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की हाइट 158 CM रखी गई है। वहीं महिला रिजर्व 156 CM का पैरामीटर आयोग ने रखा है। Haryana News
दो दिन पहले ही हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर Live Link जारी करने की जानकारी आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी थी। उन्होंने लिखा था कि 11 जनवरी 2026 से हरियाणा पुलिस Constable के लिए 5500 पदों पर आवेदन शुरू होने जा रहा है।
क्या सवाल-जवाब हुए…
प्रेग्नेंट वूमन को रेस से राहत
सवालः आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह से लाइव सेशन में युवाओं रेस को लेकर भी सवाल पूछे।
जवाबः इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि फिजिकल सेक्शन में महिला अभ्यर्थियों को 1 KM की रेस 6 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों को 2.5 KM की रेस 12 मिनट में पूरी करनी होगी। एक्स सर्विस मैन को एक KM की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
सवालः क्या प्रेग्नेंट महिलाओं को रेस में रिलेक्सेशन मिलेगा?
जवाबः जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं उन्हें रेस में रिलेक्सेशन मिलेगा। हालांकि, ये तभी मिलेगा जब ये महिला अभ्यर्थी इससे रिलेटेड सभी डॉक्यूमेंट जमा करेंगे। जॉनिंग से पहले रेस का क्राइटेरिया पूरा करना होगा। Haryana News
NCC Certificate के 3 मार्क मिलेंगे
सवाल – क्या NCC Certificate होने का कोई फायदा मिलेगा।
जवाब- हिम्मत सिंह ने बताया कि ऐसे युवाओं को तीन नंबर की राहत मिलेगी। इसके अलावा जो युवा फॉर्म फिल करते हुए फोटो क्लियर नहीं लगाते हैं, कुछ एड्रेस प्रॉपर फिल नहीं करते हैं। फॉर्म को अपलोड करने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें, अपलोड करने से पहले साइन जरूर चेक कर लें। Haryana News
सवाल- रिजर्वेशन Certificate की मान्यता होगी क्या?
जवाब- जो BCA-A, BCA-B के Certificate पंचायती राज से बने हुए फॉर्म में अटैच कर देते हैं, वह मान्य नहीं होंगे। ऐसे युवाओं के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। फॉर्म भरते समय युवा इसका विशेष ख्याल रखें। हरियाणा गर्वमेंट का इसका फार्मेट है उसी के तहत ही युवा इस फॉलो करें।
OBC-EWS Certificate के मामले में कुछ युवा सेंट्रल जॉब रिगार्डिंग फार्मेट का Certificate फॉर्म के साथ अटैच कर देते हैं, वह ऐसा न करें, उन्हें हरियाणा सरकार के द्वारा जारी फॉर्मेट में ही ये देना होगा।
SC का ओन Certificate मान्य नहीं होगा। Haryana News
HSSC चेयरमैन ने कहा कि DSC और ओएससी के जो Certificate होंगे, वह 13 नवंबर 2024 के बाद ही बने होने चाहिए। क्योंकि इस डेट पर नोटिफिकेशन हुआ था। कुछ बच्चे एससी का ओन Certificate लगा देते हैं वह अमान्य होगा। आपको ओएससी और DSC का ही Certificate अटैच करना है। वह 13 अक्टूबर 2024 के बाद का ही होना चाहिए।
पूछे ये सवाल
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि एक्स सर्विसमैन को CET के समय ड्यूरिंग सर्विस में Apply किया है, लेकिन सेकेंड फेज Exam में आप डिस्चार्ज के बाद ही Apply कर पाएंगे। अगर एक्स सर्विस मैन के पास डिस्चार्ज Certificate है तो ही वह सेकेंड फेज के Exam के लिए Apply कर पाएंगे। Haryana News
ESM, CSM Certificate के मामले में आयोग के चेयरमैन ने बताया कि विज्ञापन संख्या 14-2024 और 1 जनवरी 2026 इन दोनों में डेट है वो सेम है। इसमें 12 जनवरी 2025 के बाद ही ये Certificate जारी होने चाहिए।
रीड करने की नसीहत
हरियाणा पुलिस भर्ती के लाइव सेशन में आयोग के चेयरमैन ने कहा कि कुछ बच्चे सबसे ज्यादा गलती फॉर्म भरने में करते हैं। ये भी पता चला है कि वह खुद फॉर्म न भरके दूसरों से भरवाते हैं, जिससे गलतियों का उन्हें पता नहीं चल पाता है। Haryana News
उन्होंने कहा कि मेरी युवाओं से अपील है कि वह यदि फॉर्म दूसरों से भी भरवाते हैं तो वह अपलोड करने से पहले उसका प्रिंट आउट लेकर अच्छे से रीड कर लें, इसके बाद ही फॉर्म को Apply करें। बहुत सारे अच्छे बच्चे होते हैं जो सिलेक्शन जोन में होते हैं, लेकिन फॉर्म सही नहीं भरने के कारण उनका आवेदन रद्द कर दिया जाता है।
PMT-PST का शेड्यूल
आयोग के चेयरमैन ने बताया कि फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) को लेकर भी युवाओं ने काफी सारे सवाल पूछे हैं। मैं उन अभ्यर्थियों को बताना चाहता हूं कि सभी युवा फिजिकल सेक्शन की तैयारी शुरू कर दें। आयोग हर एंगल पर मंथन कर रहा है। जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी किया जाएगा। Haryana News
पुलिस भर्ती से जुड़ी जानकारी…
हरियाणा सरकार ने हाल ही में पुलिस सिपाही भर्ती निकाली है। HSSC ने 5500 पदों पर पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले 5061 पदों पर सबसे बड़ी भर्ती हुई थी। नायब सरकार ने नए साल पर युवाओं को तोहफा दिया है।
HSSC द्वारा जारी विज्ञापन में 5500 पदों में 4500 मेल Constable और 600 महिला Constable भर्ती किए जाएंगे।वहीं इनके साथ जीआरपी के लिए 400 मेल Constable के पद रिजर्व रखे गए हैं। इस बार सरकार ने आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं रखी है। Haryana News
Exam डेट तय नहीं
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। हांलाकि अभी केवल आवेदन प्रक्रिया काे लेकर ही शेड्यूल जारी किया गया है। Exam की डेट भी तय नहीं की गई हैं। हालांकि आयोग जल्द इसकी घोषणा करेगा। आवेदन के संख्या अनुसार ही परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे जिसके बाद Exam की डेट तय होगी।
हजनरल नॉलेज के 20 सवाल
हरियाणा Constable भर्ती परीक्षा में 20 सवाल हरियाणा जनरल नालेज, 10 सवाल कंप्यूटर नॉलेज के रहेंगे। पेपर में जनरल नालेज, जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, करेंट अफेयर्स, एग्रीकल्चर, जनरल एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल एबिलिटी, पशुपालन से संबंधित भी सवाल पूछे जाएंगे। पेपर में कुल 100 सवाल आएंगे, जो 94.5 नंबर के होंगे। वहीं पेपर का मोड हिंदी और इंग्लिश दोनों रहेगा। Haryana News
हाइट जरूरी
पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले मेल कैंडिडेट के लिए 170 CM हाइट और 83 CM चेस्ट की होनी जरूरी है। वहीं रिजर्व कैटेगरी को इसमें में 2-2 CM की छूट दी गई है। महिलाओं के लिए मिनिमम 158 CM हाइट मांगी गई है। वहीं इसमें भी रिजर्व कैटेगरी के लिए 2 CM की छूट है।
12 मिनट में दौड़
पुरूष उम्मीदवारों के लिए 12 मिनट में 2.5 KM की दौड़, महिलाओं के लिए 6 मिनट में 1 KM की दौड़ पूरी करना जरूरी है। इनके साथ एक्स सर्विसमैन के लिए 5 मिनट में एक KM की दौड़ निर्धारित की गई है। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में फेल युवाओं को आगे के प्रोसेस से बाहर कर दिया जाएगा।










