Weather Report: 11, 12, 13 जनवरी के मौसम को लेकर विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत के मैदानी क्षेत्रों में भीषण सर्दी का सिलसिला जारी है। खासकर, उत्तर भारत और पहाड़ों पर शीतलहर व घना कोहरा छाया नजर आ रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 से 15 जनवरी को यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कोल्ड वेव के साथ भीषण कोहरा विजिबिलिटी को प्रभावित करेगा और कई जगहों पर कोल्ड डे, पाला गिरने जैसे हालात बन रहेंगे।
इस दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और कुहासा छाया रहेगा। स्काईमेट ने अगले 3 दिन तक बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन बनने से तमिलनाड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवाओं के साथ कही मध्यम तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी रखा है।
यूपी में आज का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट ले चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जनवरी को राज्य के करीब 25 जिलों में कड़ाके की सर्दी बढ़ने के आसार हैं।
समूचे राज्य में घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा और दिन भर शीतलहर बहेंगी, जिससे कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने से ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी रहेंगी और कई गाड़ियां रद्द रहेंगी।
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में शीतलहर चलने के कारण न्यूनतम तापमान गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जनवरी और 12 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा।
इस दौरान ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहेगी और एक्यूआई 370 के आसपास रह सकता है।
राजस्थान में आज का मौसम
राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य में घना कोहरा छाया रहा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा और कई स्थानों पर शीतलहर के कारण शीत दिवस (Cold Day) दर्ज किया जाएगा।
IMD के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक घना कोहरा व ‘शीत दिवस’ की स्थिति बने रहने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिले शीतलहर और घने कोहरे की गिरफ्त में हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान माइनस को टच कर गया है। IMD के मुताबिक, शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और बिलासपुर में शीतलहर के साथ वातावरण में घना कोहरा छाया नजर आएगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जनवरी के बाद एन नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राज्य के मौसम को प्रभावित कर सकता है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ की चादर से ढकी नजर आ रही हैं और कोहरा सूरज को बादलों के पीछे धकेल चुका है। राज्यभर के अधिकांश भागों में बर्फीली हवाएं बहने से कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है।
खासकर, पिथौरागढ़, रूद्र प्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। कई स्थानों पर पाला जमने की संभावना है। अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम
जम्मू-कश्मीर की वादियां बर्फ से ढकती जा रही हैं। कई स्थानों पर तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से कई डिग्री नीचे लुढ़क गया। मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना बहुत कम रहने का अनुमान जताया है, सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
40 दिन लंबे ‘चिल्लई आजां’ के दौरान वादी के मैदानों में बर्फबारी का अनुमान है। फिलहाल, राज्य के अधिकांश जगहों पर शीतलहर और घना कोहरा भी छाया नजर आ रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित है।
तमिलनाडु में आज का मौसम
तमिलनाडु के चार जिलों के लिए आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले दो दिनों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण तमिलनाडु के तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मायिलादुथुराई और कुड्डालोर जिलों एवं पुडुचेरी व कराईआज में भारी बारिश का अनुमान है।
IMD ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम,कांचीपुरम, आज्लाकुरिची, अरियालुर, तंजावुर, पुदुकोट्टई और रामनाथपुरम जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। कुल मिलाकर 15 जनवरी तक तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अलर्ट है। इस मौसमी सिस्टम का असर केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर दिखाई देगा और हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान आंधीनुमा तेज हवाएं चलेंगी।
पश्चिम बंगाल में आज का मौसम
पश्चिम बंगाल में ठंड का सिमम लगातार बढ़ रहा है। कोलकाता समेत कई जिलों में तापमान काफी लुढ़क गया है। IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं बहने से इसी तरह ठंड बनी रहने की संभावना है। लगातार राज्य में आ रही हैं। इसी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। कोलकाता का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। राज्यभर में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी है, जिससे विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है।













