Haryana News: बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में 10 औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) बनाने का ऐलान किया था। इनमें पहली IMT अंबाला में बनेगा। सीएम सैनी ने इसके लिए अंतिम मंजूरी दे दी है।
IMT के पहले चरण के लिए नग्गल व उसके आसपास की करीब 858 एकड़ भूमि को चिन्हित भी कर लिया गया है। परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने वाले किसानों को आईएमटी के निर्माण के लिए प्रति एकड़ 1.55 करोड़ रुपये मिलेंगे। सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद आईएमटी पर काम शुरू होगा।
CM ने चुनावी संकल्प पत्र के बाद अपने बजट भाषण में भी ऐलान किया था कि एसएसआईडीसी अंबाला में 800 एकड़ भूमि पर IMT बनेगा। यह घोषणा बजट की है, इसलिए मुख्यमंत्री सैनी इस प्रोजेक्ट की खुद निगरानी कर रहे हैं।









