Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में RTI कार्यकर्ता परविंद्र की गाड़ी पर गांव पूर्ण माजरा के कुछ लोगों द्वारा हमला और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में पुलिस ने पूर्ण माजरा की महिला सरपंच कांता देवी के भाई लाला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
लगाई थी RTI
मिली जानकारी के अनुसार, मोबाइल की दुकान चलाने वाले परविंद्र का आरोप है कि गांव पूर्ण माजरा की सरपंच कांता देवी ने फर्जी कागजात लगाकर चुनाव जीता है। इसी को लेकर उसने RTI लगाई हुई है। उनका आरोप है कि इसी रंजिश के चलते सरपंच के भाई लाला ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है। Haryana News
स्कॉर्पियो पर हमला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी शिकायत में परविंद्र ने बताया कि वह अपनी काली स्कॉर्पियो गाड़ी से घर जा रहा था। ITI के पास सिंबल रोड पर कुछ कार सवार लोगों ने उनकी गाड़ी पर राड से हमला किया और हवाई फायर किए। उन्होंने गाड़ी को टोहाना शहर की मार्केट में भीड़ में रोक दिया, जहां चारों आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। Haryana News
जांच में फायरिंग- SHO
मिली जानकारी के अनुसार, टोहाना सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि परविंद्र के बयान पर नामजद आरोपी लाला सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिस गाड़ी से परविंद्र का पीछा किया गया था, उसका टायर फट गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। जांच में फायरिंग होने की बात भी सामने आई है।









