Haryana: हरियाणा के इस जिले में लगेगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Published On: January 11, 2026
Follow Us
Automatic weather station to be installed in this district

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (PIET) में जल्द ही एक अत्याधुनिक ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगने वाला है। जानकारी के मुताबिक, यह परियोजना पुणे, महाराष्ट्र के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटियोलॉजी (IITM) के सहयोग से शुरू की जा रही है। इस संबंध में दोनों संस्थानों के बीच MOU पर साइन हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, PIET के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि IITM एक प्रतिष्ठित स्वायत्त संस्थान है, जो मौसम विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए जाना जाता है। प्रस्तावित वेदर स्टेशन तापमान, आर्द्रता, हवा की दिशा व गति और वर्षा जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं स्वचालित रूप से दर्ज करेगा। जानकारी के मुताबिक, इससे प्रति घंटे मौसम से जुड़े सटीक आंकड़े उपलब्ध होंगे, जिनके आधार पर पूर्वानुमान तैयार किया जा सकेगा। Haryana News

Broken minor in Sirsa district of Haryana
Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले में टूटी माइनर, सैकड़ो एकड़ खेतों में पानी ही पानी

मिलेगी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, संस्थान में स्थापित होने वाला यह केंद्र न केवल शैक्षणिक और शोध गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर मौसम और जलवायु परिवर्तन को समझने में भी सहायक होगा। मिली जानकारी के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से पानीपत और आसपास के क्षेत्रों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, खासकर किसानों को समय रहते मौसम संबंधी जानकारी मिलने से फसलों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा। Haryana News

Golden opportunity to buy a house or shop
Haryana: हरियाणा में घर बैठे घर-दुकान खरीदने का सुनहरा मौका, जानें E-नीलामी का पूरा शेड्यूल

मिली जानकारी के अनुसार, IITM पर IITM की ओर से परियोजना निदेशक डॉ. थारा प्रभाकरन और परियोजना अन्वेषक डॉ. शिवसाई ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर PIET के निदेशक, विभागाध्यक्षों तथा परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक और समन्वयक भी उपस्थित रहे।

New rates released for Sirsa Mandi
Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी के के नए रेट जारी, देखें ताजा भाव

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment