Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के युवाओं के लिए हरियाणा पुलिस की 5500 कॉन्स्टेबल भर्ती में बड़ा अपडेट आया है। ये अपडेट HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद दिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन पत्र जल्द से जल्द भरें एवं अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र स्वयं भरें। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, फॉर्म भरते समय सभी विवरण ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें एवं फाइनल सबमिट करने से पूर्व अच्छी तरह से जांच अवश्य करें। आने वाले समय में अन्य भर्तियों के भी आवेदन Portal खोलें जाने है, इसलिए समय कम होने के कारण आवेदन के बाद कोई करेक्शन Portal उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। Haryana News
HSSC चेयरमैन की सोशल मीडिया पोस्ट…

इतने भर्ती होंगे
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार ने हाल ही में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती निकाली है। HSSC ने 5 हजार 500 पदों पर पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले 5 हजार 61 पदों पर सबसे बड़ी भर्ती हुई थी। नायब सरकार ने नए साल पर युवाओं को तोहफा दिया है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, HSSC द्वारा जारी विज्ञापन में 5 हजार 500 पदों में 4 हजार 500 मेल कॉन्स्टेबल और 600 महिला कॉन्स्टेबल भर्ती किए जाएंगे। वहीं इनके साथ जीआरपी के लिए 400 मेल कॉन्स्टेबल के पद रिजर्व रखे गए हैं। इस बार सरकार ने आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं रखी है।
लास्ट डेट
मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। हालांकि अभी केवल आवेदन प्रक्रिया काे लेकर ही शेड्यूल जारी किया गया है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, एग्जाम की डेट भी तय नहीं की गई हैं। हालांकि आयोग जल्द इसकी घोषणा करेगा। आवेदन के संख्या अनुसार ही परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे जिसके बाद एग्जाम की डेट तय होगी।









