Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा में जल्द दौड़ने वाली है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे द्वारा जींद और सोनीपत के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन को ईंधन आपूर्ति के लिए जींद में स्थापित किए गए Hydrogen Plant को अंतिम कमीशनिंग एवं नियमित संचालन दौरान स्थिर और निर्वाध 11 KV विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव ने इस संबंधी DHBVN के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्लांट की वर्तमान विद्युत आपूर्ति स्थिति, बैकअप व्यवस्थाओं और भविष्य की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि महत्वाकांक्षी इस परियोजना के लिए भविष्य में किसी प्रकार की बाधा न आए इसके लिए बिजली आपूर्ति प्रणाली की नियमित समीक्षा की जाए तथा वैकल्पिक व्यवस्था और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को भी सुदृढ़ रखा जाए। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, बैठक में अवगत करवाया गया कि इस Hydrogen Train परियोजना के लिए जींद में 3000 किलोग्राम भंडारण क्षमता का देश का सबसे बड़ा Hydrogen Plant स्थापित किया गया है जो अब कमीशनिंग के अंतिम चरण में है। चूंकि यह प्लांट 24X7 आधार पर संचालित होगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इसलिए निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। DHBVN के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि प्लांट को स्थिर विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त निगरानी एवं त्वरित रख-रखाव की व्यवस्था भी की गई है।










