Haryana: हरियाणा की इस भर्ती का HPSC ने जारी किया इंटरव्यू शेड्यूल, देखें पूरी जानकारी

Published On: January 9, 2026
Follow Us
HPSC has released the interview schedule

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। HPSC ने कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, English और Hindi विषयों के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 28 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए पंचकूला स्थित आयोग मुख्यालय पहुंचना होगा।

तय हुई तिथियां

मिली जानकारी के अनुसार, आयोग ने English विषय के इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 28 और 29 जनवरी को बुलाया है। वहीं, Hindi विषय के लिए इंटरव्यू 2 और 5 फरवरी को होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी इंटरव्यू पंचकूला मुख्यालय में ही आयोजित किए जाएंगे। Haryana News

Broken minor in Sirsa district of Haryana
Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले में टूटी माइनर, सैकड़ो एकड़ खेतों में पानी ही पानी
HPSC has released the interview schedule
HPSC has released the interview schedule

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक, HPSC द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर English भर्ती परीक्षा में कुल 2,143 अभ्यर्थियों में से केवल 151 उम्मीदवार ही पास हुए हैं, जबकि भर्ती के लिए 613 पद निर्धारित हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान 6 उम्मीदवारों को अयोग्य पाए जाने के बाद अब केवल 145 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

युवाओं का आंदोलन जारी

Golden opportunity to buy a house or shop
Haryana: हरियाणा में घर बैठे घर-दुकान खरीदने का सुनहरा मौका, जानें E-नीलामी का पूरा शेड्यूल

मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर English भर्ती को लेकर प्रदेशभर में युवा आंदोलन कर रहे हैं। 613 पदों के लिए शुरू हुई इस भर्ती में केवल 151 उम्मीदवारों के पास होने के बाद युवाओं ने 35% क्राइटेरिया खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह मुद्दा कांग्रेस विधायकों द्वारा हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उठाया गया था। Haryana News

पंचकूला में जारी है धरना-प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, English भर्ती में चयन प्रक्रिया को लेकर असंतोष जताते हुए युवा पंचकूला सेक्टर-5 में HPSC कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि आयोग को भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लानी चाहिए और योग्य उम्मीदवारों को मौका देना चाहिए।

New rates released for Sirsa Mandi
Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी के के नए रेट जारी, देखें ताजा भाव

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment