Haryana: हरियाणा के इस विभाग में लिंक अधिकारियों की नियुक्ति, सरकार ने जारी किए आदेश

Published On: January 7, 2026
Follow Us
Link officers have been appointed in this Haryana department

चंडीगढ़, 7 जनवरी – हरियाणा सरकार ने स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति अथवा वरिष्ठ अधिकारियों के अवकाश, प्रशिक्षण, दौरा या चुनाव ड्यूटी पर रहने की स्थिति में सरकारी कार्यों के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बागवानी विभाग में लिंक अधिकारियों की नियुक्ति की है। इस संबंध में आदेश अनुराग रस्तोगी, मुख्य सचिव, हरियाणा द्वारा जारी किए गए हैं।

आदेशों के अनुसार, महा निर्देशक , बागवानी, हरियाणा के पद के रिक्त होने या अनुपस्थिति की स्थिति में हेड ऑफ डिपार्टमेंट (स्पेशल), बागवानी, हरियाणा को लिंक अधिकारी-I तथा निदेशक /महानिदेशक, कृषि, हरियाणा को लिंक अधिकारी-II के रूप में कार्य करने के लिए नामित किया गया है।

Metro will soon run in these cities
Haryana Metro: हरियाणा के इन शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, यहां बनेंगे 21 नए स्टेशन

इसी प्रकार, हेड ऑफ डिपार्टमेंट (स्पेशल), बागवानी, हरियाणा के अनुपस्थित या पद रिक्त होने की स्थिति में महानिर्देशक बागवानी, हरियाणा लिंक अधिकारी-I तथा निदेशक /महानिदेशक, कृषि, हरियाणा लिंक अधिकारी-II के रूप में कार्य करेंगे।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवकाश, प्रशिक्षण, दौरा अथवा चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले संबंधित अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वह पूर्व में नामित लिंक अधिकारी को सूचित करे, ताकि विभागीय कार्यों का निर्विघ्न और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

Big update regarding police constable recruitment
Haryana: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, HSSC ने दी ये जानकारी…
Link officers have been appointed in this Haryana department

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment