Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में नगरपालिका के पटवारी को रिश्वत मांगने के मामले में ACB ने गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा में रोहतक की ACB की टीम ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, नगरपालिका कार्यालय खरखौदा के एक व्यक्ति से मकान को न गिराने की एवज में 40 हजार रुपये मांगे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत ACB को की थी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ ऑडियो पेश किया था जिस पर कार्रवाई करते हुए ACB ने केस दर्ज कर आरोपी पटवारी को पकड़ लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।









