Haryana: हरियाणा सरकार का मास्टर प्लान 2031, इन 18 गांवों की जमीन बन उगलेगी सोना

Published On: January 7, 2026
Follow Us
Haryana: हरियाणा सरकार का मास्टर प्लान 2031, इन 18 गांवों की जमीन बन उगलेगी सोना

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली NCR में लगातार कई नए सेक्टर बसाए जा रहे हैं। इसके साथ साथ हरियाणा के हिस्से में भी तेज़ी नई कंपनियां आने से तरक्की हो रही हैं। हरियाणा के ये इलाके में पूरे NCR बड़े बड़े शहरों को टक्कर दे रहे हैं। आने वाले दिनों में हरियाणा के एक जिले में 18 गांवों की तस्वीर बदलने वाली हैं। इन गांवों की 4500 एकड़ भूमि पर 12 नए सेक्टर बसाए जाएंगे और नई टाउनशिप भी डिवलेप की जाएगी । जिससे इस पूरे इलाके के तस्वीर को तकदीर बदल जाएगी ।

HSIIDC इन गांवों की जमीन पर एक नई टाउनशिप बसाने वाला है, यहां पर आलीशान सेक्टर्स विकसित किये जाएंगे इसके साथ ही एयरपोर्ट से लेकर एक्सप्रेसवे तक की सुविधा होगी।

2031 मास्टर प्लान तैयार

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का मास्टर प्लान 2031 किया जा चुका हैं। HSVP के इस मास्टर प्लान के तहत हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल के बीच लगभग 18 गांवो की लगभग 4500 एकड़ जमीन को नए सिरे से डिवलेप करने का मसौदा तैयार किया गया हैं।

Metro will soon run in these cities
Haryana Metro: हरियाणा के इन शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, यहां बनेंगे 21 नए स्टेशन

दरअसल, HSVP फरीदाबाद और पलवल के बीच बसे 18 गांवों की 4500 एकड़ भूमि पर 12 नए सैक्टर और एक टाउनशिप डेवलेप करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि ये सभी न्यू फरीदाबाद का हिस्सा होंगे । सबसे अहम बात है कि ऐसा पहली बार होगा जब HSPV यहां न केवल रेजिडेंशियल सेक्टर्स बल्कि एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी बनाने जा रहा है।

जमीनों का होगा अधिग्रहण

New Faridabad के रूप में बसने जा रहे इस शहर में फरीदाबाद के सोतई, सुनपेड़, साहुपुरा, मलेरना और जाजरू की जमीन, खेड़ी कलां, बदरपुर सैद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, नचौली, ताजापुर, ढहकोला, शाहबाद, फरीदापुर, सदपुरा व तिगांव शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन 18 गांवों की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए किसानों से आवेदन भी मांगे गए हैं और उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा ।

आलीशान सेक्टर्स

Big update regarding police constable recruitment
Haryana: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, HSSC ने दी ये जानकारी…

गांवों की जमीन का मुआवजा तो काफी होगा ही, शहर में तब्दील होने के बाद इसकी एक-एक इंच जगह काफी कीमती हो जाएगी । HSVP के अनुसार इस जमीन पर जो 12 सेक्टर बनने जा रहे हैं उनमें सेक्टर 94 A, 96, 96 A, 97 A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 शामिल हैं। इनमें सेक्टर 100 को Commercial Sector बनाया जाएगा ।

वहीं सेक्टर 96 A और 97 A में पब्लिक यूटिलिटी स्पेस बनाए जाएंगे यानि यहां स्कूल, अस्पताल, सरकारी दफ्तर जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। बता दें कि इन सभी आलीशान सेक्टर्स को एक्सप्रेसवे की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। ये सेक्टर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स के बेहद करीब होंगे।

Jewar Greenfield Expressway भी इनके काफी पास है। इससे यह तो साफ होता है कि यहां रहने वालों को भविष्य में किसी भी चीज की कमी नहीं होगी। अनुमान है कि भविष्य में यह सेक्टर और तेजी से विकसित होंगे।

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों से जमीन जबरन नहीं ली जाएगी । उनकी सहमति से ही जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा । इस पूरी प्रक्रिया को मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया हैं। जो किसान अपनी जमीन देना चाहते हैं, उन्हें 31 अगस्त तक ई-भूमि पोर्टल ebhoomi.jamabandi.nic.in पर आवेदन करना होगा।

Broken minor in Sirsa district of Haryana
Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले में टूटी माइनर, सैकड़ो एकड़ खेतों में पानी ही पानी

सरकार ने पारदर्शिता बरतते हुए सेक्टरों और इंडस्ट्रियल टाउनशिप में आने वाले खसरा नंबरों की सूची HSVP और HSIIDC की वेबसाइट पर जारी कर दी है, जिससे किसान स्वयं देख सकें कि उनकी जमीन योजना में शामिल है या नहीं। आवेदन के बाद, विभागीय अधिकारी जमीन के रेट को तय करेंगे और किसान की सहमति मिलने पर रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खास बात ये है कि भुगतान रजिस्ट्री के समय ही पूरा कर दिया जाएगा, ताकि किसान को तुरंत उसका हक मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment