Haryana: हरियाणा में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए CET से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाई जा रही है कि CET स्कोर से एक नौकरी मिल गई तो स्कोर इनवेलिड हो जाएगा और दूसरी नौकरी नहीं मिलेगी, ये बात बिल्कुल गलत है और CET पॉलिसी के नियमों को गलत रूप से प्रसारित किया जा रहा है।
CET पॉलिसी के अनुसार, अगर कोई अभ्यर्थी CET स्कोर के आधार पर किसी पद को ज्वाइन करता है, तो ज्वाइन करने के 90 दिन बाद वह Same Pay Scale की नौकरी के लिए योग्य नहीं रहेगा, लेकिन उससे ऊपर के Pay Scale की जितनी भी नौकरियां होंगी उन सभी के लिए वह तब तक Valid रहेगा जबतक CET स्कोर Valid है।
कुछ लोगों का ग्रुप अपने स्वार्थ के लिए अभ्यर्थियों के बीच में भ्रम फैला रहा है जोकि गलत है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इस पोस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह आयोग कार्यालय पर मुझसे व्यक्तिगत मिल सकता है। आप सभी ऐसे भ्रामक एवं गलत सूचना फैलाने वाले लोगों पर विश्वास न करें।
(POST OF HSSC CHAIRMAN SH. HIMMAT SINGH JI)










