Haryana: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में कॉन्स्टेबलों के 5500 पदों पर भर्तियों को लेकर चल रही आवेदन प्रक्रिया के बीच HSSC ने साफ कर दिया है कि तय समय सीमा के बाद आवेदन का दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर इस संबंध में जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने हाल ही में पुलिस सिपाही भर्ती निकाली है। HSSC ने 5500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले 5061 पदों पर सबसे बड़ी भर्ती हुई थी। 4500 पुरुष कॉन्स्टेबल और 600 महिला कॉन्स्टेबलों भर्ती किए जाएंगे। इनके साथ GRP के लिए 400 मेल कॉन्स्टेबल के पद रिजर्व रखे गए हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इस बार आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है। भर्ती के लिए 11 जनवरी से आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 25 जनवरी की रात 11:59 तक वे अपना आवेदन आनलाइन जमा कर सकते हैं। इस बीच कुछ लोगों द्वारा आवेदनों की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जिसके जवाब में मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है।









