Haryana: हरियाणा में 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते SPO गिरफ्तार, जाने पूरा मामला ?

Published On: January 9, 2026
Follow Us
SPO arrested while taking bribe

चंडीगढ़, 9 जनवरी: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 09 जनवरी 2026 को एस.पी.ओ. गुरबेज सिंह, नारकोटिक स्टाफ, सिरसा को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों सुरखाब चौक, सिरसा से गिरफ्तार किया। इस संबंध में धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि 25 दिसम्बर 2025 को वह ढाणी सतनाम सिंह से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल पर एक अंजान व्यक्ति बैठ गया। घग्गर नदी के पुल पर पहुंचने पर एस.पी.ओ. गुरबेज सिंह ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान शिकायतकर्ता की जेब से सिल्वर रोल (पन्नी) और लाइटर मिला।

Broken minor in Sirsa district of Haryana
Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले में टूटी माइनर, सैकड़ो एकड़ खेतों में पानी ही पानी

शिकायतकर्ता के अनुसार, एस.पी.ओ. ने उन्हें नशे के मामले में फंसाने की धमकी देकर 50-50 हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता पहले ही आरोपी को 37,000 रुपये दे चुका था।

बाद में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने एक ट्रैप लगाया और शेष 30,000 रुपये लेते समय आरोपी को गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शी ढंग से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Golden opportunity to buy a house or shop
Haryana: हरियाणा में घर बैठे घर-दुकान खरीदने का सुनहरा मौका, जानें E-नीलामी का पूरा शेड्यूल

मामले की आगे की जांच नियमानुसार की जा रही है।

New rates released for Sirsa Mandi
Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी के के नए रेट जारी, देखें ताजा भाव

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment