Haryana: हरियाणा की मंडियों में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, गेटपास को लेकर आया फैसला

Published On: January 9, 2026
Follow Us
This big change is going to happen in the markets

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए मंडी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में हुए धान घोटाले से खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ा सबक लिया है। प्रदेश में आगामी सीजन के दौरान होने वाली फसलों की खरीद को लेकर नियम बदलेंगे। जांच भी सख्त होगी।

जानकारी के मुताबिक, आगामी सीजन के लिए सबसे बड़ा बदलाव यह होने वाला कि अब गेटपास घर से नहीं बनेंगे। मंडी में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों के वाहनों की फिजिकल जांच होगी और फसल वाहन में है इसका भी सत्यापन होगा। Haryana News

Metro will soon run in these cities
Haryana Metro: हरियाणा के इन शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, यहां बनेंगे 21 नए स्टेशन

मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर का कहना है कि भविष्य में गड़बड़ी न हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग की तरफ से किसानों के वाहन की ट्रैकिंग की व्यवस्था होगी। जो किसान मंडी में फसल लेकर आएंगे उनके वाहन नंबर, वाहन की श्रेणी का लाइव फोटो होगा।

जानकारी के मुताबिक, जिस गेट से एंट्री होगी उस पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से होंगे और उसी कैमरे से निगरानी के बाद अंदर आने की अनुमति होगी। गेट में अंदर घुसने से पहले किसान की फसल, वजन, किसान का नाम, पंजीकृत मोबाइल नंबर का ब्योरा भी दर्ज होगा। Haryana News

Big update regarding police constable recruitment
Haryana: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, HSSC ने दी ये जानकारी…

मिली जानकारी के अनुसार, मेरी फसल-मेरा ब्योरा के अनुसार पंजीकृत फसल का क्षेत्र आदि ब्योरे का भी मिलान होगा। मंडी के गेट पर ही फिजिकल जांच होगी। संबंधित फसल ब्योरे के अनुसार किसान के वाहन में हैं कि इसका सत्यापन होने के बाद ही गेटपास काटा जाएगा। मंडी में जो निकासी वाले गेट होंगे वहां भी कैमरे लगाए जाएंगे और निकासी के दौरान भी किसानों के वाहनों की जांच होगी।

जानकारी के मुताबिक, खाद्य आपूर्ति विभाग ने किसानों के वाहनों की ट्रैकिंग को लेकर विभागीय मंत्री के समक्ष एक प्रजेंटेशन दिया है। आगामी दिनों में दो और प्रजेंटेशन होंगे और बाद में सुझावों को शामिल करके इसे फाइनल किया जाएगा। मंत्री नागर का कहना है कि इसका लाभ यह होगा कि आढ़तियों व राइस मिल में खरीदे गए धान की वास्तविक रिपोर्ट तैयार हो सकेगी। Haryana News

Broken minor in Sirsa district of Haryana
Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले में टूटी माइनर, सैकड़ो एकड़ खेतों में पानी ही पानी

मिली जानकारी के अनुसार, जांच भी आसान होगी। मंडियों से राइस मिलों से धान की ढुलाई वाले वाहनों को लेकर भी और मजबूत ट्रैकिंग होगी। जो भी वाहन पहुंचेंगे उनमें निकासी के दौरान फसल थी या वाहन खाली था यह पता चल सकेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment