Haryana: हरियाणा में CET से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। HSSC ने CET के स्कोर को लेकर सोशल मीडिया पर गलत खबरों से सावधान रहने के लिए आगाह किया है। जानकारी के मुताबिक, आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि गलत खबर फैलाई जा रही है कि CET स्कोर से एक नौकरी मिल गई तो स्कोर अमान्य हो जाएगा और दूसरी नौकरी नहीं मिलेगी। ये बात गलत है और CET पॉलिसी के नियमों को गलत रूप से प्रसारित किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिम्मत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि CET पॉलिसी के अनुसार अगर कोई अभ्यर्थी CET स्कोर के आधार पर किसी पद को ज्वाइन करता है तो वह ज्वाइन करने के 90 दिन बाद वह सेम पे स्केल की नौकरी के लिए योग्य नहीं रहेगा लेकिन उससे ऊपर के पे स्केल की जितनी भी नौकरियां होंगी उन सभी के लिए वह तब तक मान्यव रहेगा जब तक CET स्कोर मान्य है। कहा- अफवाहों से भ्रमित न हों। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दलों द्वारा हरियाणा लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया पर लगाए जा रहे आरोपों को आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग के प्रवक्ता का कहना है कि झूठा और भ्रामक माहौल बनाया जा रहा है। आयोग द्वारा की गई सभी भर्तियां न्यायिक जांच की कसौटी पर खरी उतरी हैं।










