Haryana Weather Alert: हरियाणा के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। आज सोनीपत, गुरुग्राम, करनाल समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरु हो गई है वहीं प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है।
आज सुबह हरियाणा के कुछ हिस्से मे हल्के बादल दिखाई दे रहे है। रोहतक, दिल्ली, पानीपत आदि क्षेत्रो मे कही कही बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि कई जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 13 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने की भी संभावना है ।










