Haryana Weather Update: हरियाणा में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि 26 जनवरी रात एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं कई जगह पर पाला जमने के आसार है।
मौसम विभाग ने आज 26 जनवaरी के लिए हरियाणा में कहीं भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसन साफ रहने के साथ कई जगह सूखी ठंड पड़ेगी तथा प्रदेश के पश्चिमी तथा दक्षिणी जिलों खासकर महेंद्रगढ़, सिरसा व हिसार में पाला जमने के आसार है।
26 की रात से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी की रात से यह पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा समेत आसपास के राज्यों को प्रभावित करेगा, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश, तेज हवाएं और कड़ाके की ठंड का दौर बना रह सकता है।
2 दिन बारिश
पूर्वानुमान के अनुसार 26 जनवरी की रात से 28 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बारिश की वजह से जहां किसानों को रबी फसलों के लिए लाभ मिलने की संभावना है।









