Viral Fact Check: क्या मार्च 2026 से बंद हो जाएंगे 500 रुपये के नोट? RBI ने बताई सच्चाई…

Published On: January 4, 2026
Follow Us
Viral Fact Check: क्या मार्च 2026 से बंद हो जाएंगे 500 रुपये के नोट? RBI ने बताई सच्चाई…

Viral Fact Check: सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहें कई बार इतनी भरोसेमंद लगती हैं कि लोग घबरा जाते हैं। इन दिनों भी ऐसा ही एक दावा तेजी से Viral हो रहा है कि मार्च 2026 से RBI 500 रुपये के नोट बंद कर देगा और धीरे-धीरे इन नोटों का चलन खत्म हो जाएगा। इस दावे ने आम लोगों के मन में 2016 की नोटबंदी जैसी आशंकाएं पैदा कर दीं। लेकिन सरकार ने इस पूरे मामले पर साफ और स्पष्ट जवाब दिया है।

क्या है दावा

कुछ Viral मैसेज में कहा जा रहा है कि RBI ऐसे कदम उठाने जा रहा है, जिसके तहत मार्च 2026 से ATM में 500 रुपये के नोट नहीं डाले जाएंगे। कुछ पोस्ट में यह भी जोड़ा गया कि सरकार इस नोट को पूरी तरह बंद करने की योजना बना रही है। मैसेज का लहजा ऐसा है जैसे यह कोई पक्की और अंदरूनी जानकारी हो, इसलिए कई लोग इसे सच मान बैठे।

सरकार और PIB ने क्या कहा

इस दावे की सच्चाई सामने लाने के लिए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB की फैक्ट चेक टीम ने दखल दिया। PIB ने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे ये सभी दावे पूरी तरह गलत और भ्रामक हैं।

PIB फैक्ट चेक टीम के मुताबिक, RBI की ओर से ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया गया है कि 500 रुपये के नोट बंद किए जाएंगे या ATM से इनका वितरण रोका जाएगा। 500 रुपये का नोट पूरी तरह से वैध है और पहले की तरह लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

How will the day be for all zodiac signs today?
Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए दिन, देखें अपना राशिफल

PIB ने लोगों से अपील की कि वे ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें और किसी भी खबर को शेयर करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि जरूर करें।

500 रुपये के नोट

आज के समय में ज्यादातर ATM में 500 रुपये के नोट ही डाले जाते हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि इससे लोग एक बार में ज्यादा रकम निकाल सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 10,000 रुपये निकालना चाहता है, तो 500 रुपये के नोटों में यह काम आसानी से हो जाता है।

ATM में 100 और 200 रुपये के नोट भी होते हैं, लेकिन उनकी संख्या सीमित रहती है। ऐसे में अगर ATM से 500 रुपये के नोट हटा दिए जाएं, तो लोगों को ज्यादा संख्या में नोट लेने पड़ेंगे, जिससे परेशानी और कतार दोनों बढ़ सकती हैं। यानी अगर वाकई ऐसा कोई फैसला किया गया होता, तो उसका असर सीधे आम जनता पर पड़ता और बड़े पैमाने पर अफरा-तफरी मच सकती थी।

ऐसी अफवाहें

यह पहली बार नहीं है जब 500 रुपये के नोट (Rs 500 Currency Notes) को लेकर ऐसी बातें फैलाई जा रही हों। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर नोटबंदी या बड़े नोटों को बंद करने के दावे सामने आ चुके हैं।

This new update has come regarding
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर आया बड़ा अपडेट! जाने किस महीने से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां?

जून 2025 में भी एक ऐसा ही वीडियो Viral हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि मार्च 2026 में 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे। उस वक्त भी PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया था।

हर बार सरकार को सामने आकर यह कहना पड़ा कि ऐसे दावों का कोई आधार नहीं है।

संसद में क्या कहा था

अगस्त 2025 में राज्यसभा में इस मुद्दे पर सवाल उठाया गया था। तब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने साफ कहा था कि सरकार के पास 500 रुपये के नोट की सप्लाई बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि ATM से 500 रुपये के नोट पहले की तरह जारी होते रहेंगे, साथ ही 100 और 200 रुपये के नोट भी उपलब्ध रहेंगे। यानी सरकार की नीति में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

क्या ध्यान रखना चाहिए

DHBVN ALM arrested while taking bribe
Haryana: हरियाणा में DHBVN का ALM रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB टीम की बड़ी कार्रवाई

ऐसी खबरें अक्सर डर और भ्रम पैदा करने के लिए फैलाई जाती हैं। इनका मकसद सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाना होता है। ऐसे में आम लोगों के लिए जरूरी है कि वे सोशल मीडिया पर दिखने वाले हर मैसेज को सच न मानें।

अगर किसी खबर में नोटबंदी, बड़े आर्थिक फैसले या बैंकिंग सिस्टम से जुड़ी बातें हों, तो उसकी पुष्टि RBI, वित्त मंत्रालय या PIB जैसे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से जरूर करनी चाहिए।

नोट जारी रहेगा

सरकार और PIB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 500 रुपये का नोट न तो बंद हो रहा है और न ही मार्च 2026 से ATM से हटाया जा रहा है। यह नोट वैध है और पहले की तरह चलता रहेगा। इसलिए अफवाहों से घबराने की जरूरत नहीं है और न ही बिना जांचे-परखे ऐसी खबरें आगे बढ़ानी चाहिए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment