Punjab school education board : कर्मचारियों की नियुक्ति में बरती गई अनियमितताओं के मामले में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी गठित की थी। वीरवार को उसकी रिपोर्ट आ गई। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने 10 गवर्नमेंट स्कूलों के प्रिंसिपल, हेड और इंचार्ज सस्पेंड कर दिए हैं। जल्द ही इन सभी को चार्जशीट भी जारी की जाएगी।
Punjab school education board
इन प्रिंसिपलों में से एक पंजाब से डेपुटेशन पर आई प्रिंसिपल भी शामिल है। विभाग ने इस प्रिंसिपल को सस्पेंड करके वापस भेज दिया है। इस संबंध में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग को भी डिटेल रिपोर्ट भेजने जा रहा है, ताकि स्टेट डिसीप्लिनरी एक्शन ले सके। बराड़ ने बताया कि डीडी 1+डीडी II+एसीएफए डीईओ की एक समिति का गठन यह पता लगाने के लिए किया गया है कि यह लापरवाही कैसे और क्यों हुई। समिति को एसओपी में बदलाव सुधार का सुझाव देने का भी काम सौंपा गया है, ताकि भविष्य में ऐसी गलती न हो।
* इन्हें किया गया है सस्पेंड…
* भारती वंदना, टीजीटी फाइन आर्ट्स मिस्ट्रेस, इंचार्ज जीएमएचएस, मौलीजागरां
सुनीता टंडन, टीजीटी साइंस नॉन- मैडिकल, जीएमएस-पंकिट नंबर 6, एनएसी, मनीमाजरा –
* कृष्ण मोहन, टीजीटी साइंस नॉन मेडिकल, जीएमएस, बुड़ैल • मंजीत सिंह, टीजीटी सोशल
स्टडीज, जीएमएस-26, बापूधाम • रविंदर सिंह, टीजीटी पंजाबी,
जीएमएस-56 (Punjab school education board)
* वीना भंडारी, जेबीटी, जीपीएस- आरसी-3, धनास
* वरिंदर कौर, हेडमिस्ट्रेस जीएमएचएस-आरसी-1, धनास
* हरमनीत कौर, हेडमिस्ट्रेस, जीएमएचएस-43
* रविंदर कौर, हेडमिस्ट्रेस, जीएमएसएस-आरसी-2, धनास
* सारिका बजाज, हेडमिस्ट्रेस, जीएमएचएस विकास नगर
* एक को रीपैट्रिएट किया… यह खेल 11 स्कूलों में हुआ था। 10 स्कूलों के अलावा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुरकलां की प्रिंसिपल सुनीता रानी को पेरेंट स्टेट पंजाब में रीपैट्रिएट कर दिया है।
High Frequency Trading: 1 सेकंड बचाने में कंपनियां करती हैं करोड़ों रुपए खर्च, इस तरीके से सालाना 16 घंटे बचा सकते हैं