Search
Close this search box.

Onion price:- दिल्ली मुंबई लखनऊ में प्याज की कीमतों से आए लोगों की आंखों में आंसू, जाने कब गिरेंगे प्याज के दाम

onion price today

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली मुंबई लखनऊ में प्याज की कीमतों से आए लोगों की आंखों में आंसू

Onion price:- दिल्ली में प्याज की कीमत करीब 80 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है वही मुंबई और देश के कई अन्य राज्य में प्याज की कीमतों में उछाल देखा गया है।

बड़ी हुई प्याज की कीमतों से आम जनता का मासिक बजट बिगड़ गया है जिससे ग्राहक परेशान हो गए हैं। थोक बाजार में प्याज की कीमत 40 से 60 रुपए प्रति किलो बढ़कर 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
जहां दिल्ली में प्याज की कीमत ₹60 प्रति किलो से बढ़कर ₹70 प्रति किलो हो गई है। प्याज की कीमत बढ़ाने के कारण आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि प्याज लोगों के दैनिक खानपान का अहम हिस्सा है।

प्याज की बढ़ती हुई कीमत पर अपना दर्द सांझा करते हुए एक खरीदार ने कहा कि ” प्याज की कीमत में उछाल आया है जबकि मौसम के हिसाब से कमी आनी चाहिए थी मैंने ₹70 प्रति किलो प्याज खरीदा है इससे मेरे घर के खाने पीने की आदतों वह बजट पर असर पड़ा है। मैं सरकार से अपील करती हूं कि कम से कम रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों के दाम कम किए जाएं” ।

देश में अलग-अलग राज्य में प्याज के भाव

10 नवंबर 2024 को जहां पर दिल्ली में प्याज की कीमत₹80 पर पहुंच गई है वहां पर देश के अन्य राज्य जैसे अहमदाबाद, मदुरई, विशाखापट्टनम में प्याज की कीमत 110 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। नागपुर और पुणे जैसे राज्यों में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है और यहां पर प्याज की कीमत 140 रुपए प्रति किलोग्रामहै। इसके अलावा मुंबई सूरत जैसे राज्यों में प्याज की कीमतें ₹70 प्रति किलो से बढ़कर 140 और 110 रुपए किलो पहुंच चुकी है। जयपुर भुवनेश्वर पटना जैसे राज्यों में अभी प्याज की कीमत 70 से 75 रुपए प्रति किलो चल रही है।

प्याज की कीमतों में कब कमी आएगी यह अभी कोई नहीं कह सकता लेकिन बढ़ती हुई प्याज की कीमतें आम जनता की मुश्किलें बढ़ा रही है जिससे आम जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Rahul Setia
Author: Rahul Setia

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]