क्या आप भी टमाटर की खेती करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके पास खेत नहीं है या फिर जगह की कमी है तो हम आपको एक ऐसी टमाटर उगाने की विधि के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बिना खेत के गमले में भी चेरी टमाटर उगा सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इसके साथ ही अगर आपके पास खेत है और आप टमाटर उगाने की इच्छा रखते हैं तो चेरी टमाटर उगाकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
चेरी टमाटर अन्य टमाटर की तुलना में छोटे होते हैं लेकिन यह है पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं। यह लाल, पीला नारंगी सफेद गुलाबी रंग में होते हैं जो खाने में एक नया स्वाद ही जोड़ देते हैं। चेरी टमाटर में अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं तथा यह खाने में भी स्वाद होते हैं इस कारण यह है सामान्य टमाटर की तुलना में अधिक महंगे बिकने हैं बड़े-बड़े शहरों मेट्रो सिटी में इनकी अच्छी डिमांड रहती है इसके कारण चेरी टमाटर की खेती करने वाले किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
गमले में कैसे उगाए चेरी टमाटर ?
चेरी टमाटर उगाने के लिए बालोई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। इस मिट्टी में जल निकासी अच्छी रहती है इस कारण पौधे की जड़े आसानी से बढ़ पाती है इसके लिए हल्की और भुरभुरी मिट्टी का इस्तेमाल करें और ध्यान रखें कि गमला ऐसा हो जिसने पानी की निकासी की अच्छी सुविधा हो क्योंकि अधिक पानी होने से पौधों की जड़े गल जाती है।
इसके साथ ही चेरी टमाटर को रोजाना सूर्य की 6 से 8 घंटे की रोशनी चाहिए इसलिए गमले को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां पर प्राप्त मात्रा में सूर्य की धूप मिल सके धूप की कमी से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है जिससे पौधे भी सही तरीके से नहीं लग पाते हैं।
गमले में टमाटर गाते समय यह बात भी ध्यान रखें की जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या कंपोस्ट डालना ना भूले। समय-समय पर खाद देने से पौधे में पौष्टिक तत्व आते हैं और इसके साथ ही टमाटर का स्वाद भी बेहतर होता है। एक पौधे से तो स्थानों से दस्त टमाटर के गुच्छे प्राप्त होते हैं जिसमें लगभग एक स्वस्थ पौधे से 3:30 से 5 किलो टमाटर प्राप्त हो सकते हैं।
पॉलीहाउस में चेरी टमाटर आकार कमाई तगड़ा मुनाफा
अगर आपके पास एक अच्छी जगह है जहां पर आप टमाटर उगा कर महीने के लाखों रुपए की कमाई करना चाहते हैं तो चेरी टमाटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। पोली हाउस में पौधों को राशन से सहारा देकर स्टॉकिंग की जाती है जिसमें पौधों की गुणवत्ता और उपज बढ़ती है। पॉलीहाउस में एक एकड़ में लगभग 12000 पौधे लगाए जा सकते हैं और हर पौधा 5 से 6 किलो तक टमाटर दे सकता है इस प्रकार यदि एक एकड़ में 400 से 400 क्विंटल तक चेरी टमाटर पैदा किया जा सकते हैं। बाजार में चेरी टमाटर का मूल्य 50 से 150 रुपए प्रति किलो है जो आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है।