Osian News : ओसियां क्षेत्र के भीमसागर गांव स्थित ढूंढों की ढाणी राशन की दुकान से राशन का गेहूं बाजार में बेचे जाने की शिकायत पर रसद विभाग ने ट्रैक्टर पर ले जा रहे राशन की बोरियों को जब्त किया। विभाग ने राशन की दुकान निलंबित कर दी। साथ ही डीलर सहित पांच लोगों के खिलाफ ओसियां – पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यहां लगातार शिकायत मिल रही थी कि बॉयोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया जा रहा। विक्रेता व राशन की दुकान की जगह से घर पर गेहूं के कोटे का संचालन कर रहा है।
बॉयोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया जा रहा (Osian News)
इस पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए राशन दुकान को निलंबित कर दिया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने विक्रेता से 148 क्विंटल गेहूं गबन करने के मामले में भीमसागर स्थित राशन की दुकान मैसर्स राजूराम ढुढों की ढाणी के खिलाफ निलंबन का आदेश दिया। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि राजूराम ढूंढों की ढाणी डीलर के खिलाफ लगातार अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी। गेहूं के गबन के मामले में डीलर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है।
राशन दुकान में कालाबाजारी (Osian News)
ग्रामीणों ने शुक्रवार को सूचना दी कि मैसर्स राजूराम ढुंढो की ढाणी राशन दुकान से कालाबाजारी करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली में 16 कट्टों में 813 किला गेहूं परिवहन कर तिंवरी स्थित एक होटल पर बेचने ले जा रहे हैं। इसके बाद खाबड़ा सड़क पर गेहूं परिवहन करते हुए ट्रैक्टर पकड़ लिया। मौका फर्द रिपोर्ट तैयार कर जिला रसद विभाग व संबंधित थाने में सूचना देकर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की कार्यवाही की। आरोपी राजूराम पुत्र मघाराम, गोविन्द पुत्र शिवकरण, राकेश पुत्र किशनाराम, डीलर राजूराम ढुढों की ढाणी के खिलाफ गेहूं की कालाबाजारी व गबन का मामला दर्ज कराया। ओसियां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।