New Expressway: वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। देश में एक्सप्रेसवे की बढ़ती संख्या लोगों का सफर आसान बनाती जा रही है। इस कड़ी में एक और नया एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है, जिस पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। जानकारी के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दो बड़े शहरों के बीच की दूरी महज 90 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक इस रास्ते को तय करने में करीब 3 घंटे का समय लग जाता है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा है कि इस एक्सप्रेसवे को बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। Mumbai-Pune Expressway
जानकारी के मुताबिक, नितिन गडकरी ने बताया कि मुंबई से पुणे के बीच एक और एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जो उनके 1.5 लाख करोड़ रुपये के विशाल प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी घटकर महज 90 मिनट की रह जाएगी, जिसे पूरा करने में अभी 3 घंटे का समय लग रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, साथ ही जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि देश का पहला एक्सप्रेसवे भी इन्हीं दोनों शहरों के बीच बना था। हालांकि, अब इस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो गया है और अक्सर जाम की समस्या आ जाती है। Mumbai-Pune Expressway
कितना लंबा होगा एक्सप्रेसवे
जानकारी के मुताबिक, मुंबई-पुणे के बीच दूसरा एक्सप्रेसवे बनाने की कवायद पूरी हो चुकी है। इसकी लंबाई करीब 130 किलोमीटर है और इसे पूरा करने में सिर्फ 90 मिनट का समय लगेगा। यह एक्सप्रेसवे मौजूदा सड़क के साथ-साथ ही बनेगा। पुराने एक्सप्रेसवे से सफर पूरा करने में 2.5 से 3 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन, नया एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद यह समय घटकर महज 90 मिनट का रह जाएगा। पुराने वाले एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर जाम की समस्या भी आ जाती है। Mumbai-Pune Expressway
लगता है जाम
मिली जानकारी के अनुसार, अभी पुराने वाले एक्सप्रेसवे पर कई जगह जाम की समस्या हो जाती है। खासकर घाट सेक्शन पर काफी जाम लगता है। नितिन गडकरी ने बताया कि नया एक्सप्रेसवे जेएनपीए के साथ पगोट से निकलेगा और पनवेल में चौक तक जाएगा। इस रूट को आधिकारिक मंजूरी भी मिल चुकी है। एक बार शुरू होने के बाद मुंबई और पुणे के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी, जिससे आम आदमी के साथ-साथ उद्योगों को भी फायदा होगा।
रास्ता होगा आसान
जानकारी के मुताबिक, नया एक्सप्रेसवे बनने के बाद सिर्फ पुणे ही नहीं, बैंगलुरु जाना भी आसान हो जाएगा। इसके शुरू होने के बाद मुंबई से बैंगलुरु जाने में महज 5.5 घंटे का समय लगेगा। इससे दोनों शहरों के बीच बिजनेस ट्रैवल, टूरिज्म और औद्योगिक ट्रैवल भी खूब बढ़ेगा। सरकार ने पुणे शहर के आसपास कई प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिसमें एक नया एक्सप्रेसवे मुंबई से जोड़ा जाएगा तो एक और एक्सप्रेसवे छत्रपति संभाजीनगर से जोड़ने की तैयारी है। Mumbai-Pune Expressway
मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे पर 16,318 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दोनों शहरों के बीच सफर का समय घटकर सिर्फ 2 घंटे का रह जाएगा। इसके लिए दो रूट पर विचार किया जा रहा है, एक अहिल्यानगर से और दूसरा बीड जिले के शिकरापुर से। इस एक्सप्रेसवे से शंभाजीनगर से नागपुर जाना भी आसान होगा, जो 3 घंटे में पूरा हो जाएगा।














