Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) द्वारा नए वित्त वर्ष 2026-27 की बिजली दरों को लेकर 8 जनवरी को पंचकूला स्थित HERC के कोर्ट रूम में जन-सुनवाई आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, यह जन सुनवाई UHBVN तथा DHBVN द्वारा दायर याचिकाओं पर की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, आयोग ने इन याचिकाओं पर बिजली उपभोक्ताओं से 4 जनवरी तक आपत्तियां, सुझाव एवं टिप्पणियां आमंत्रित की हैं। संबंधित सभी याचिकाएं UHBVN, DHBVN तथा HERC की आधिकारिक वैबसाइटों पर उपलब्ध हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, उल्लेखनीय है कि 28 नवम्बर 2025 को UHBVN एवं DHBVN ने HERC के समक्ष वित्त वर्ष 2026-27 के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) से संबंधित याचिकाएं दायर की थीं। इन याचिकाओं में वित्त वर्ष 2024-25 का टू-अप भी शामिल है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त वर्ष का ऑडिट पूर्ण हो चुका है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के टू-अप के अनुसार दोनों बिजली वितरण निगमों द्वारा कुल 48,394.77 करोड़ रुपए के ARR की मांग की गई है। वहीं, वित्त वर्ष 2026-27 के लिए दोनों निगमों ने 51,156.71 करोड़ रुपए के ARR की मांग की है।














