Kuchaman: अब कुचामन में कोई जरूरतमंद नहीं सोएगा भूखा

Kuchaman

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Kuchaman: कुचामन शहर में अब कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा. इसके लिए शहर की सामाजिक संस्था कुचामन विकास समिति ने ऐसी योजना तैयार की है. जिसके तहत घर-घर भोजन योजना के तहत जरूरतमंदों को उसके घर तक भोजन पहुंचाया जाएगा. इस योजना को धरातल पर सफल बनाने के लिए कुचामन विकास समिति के केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के भामाशाह, प्रबंध प्रतिनिधि व अनेक संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे. समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है कि मकसद के साथ अगले कुछ दिनों में घर-घर भोजन योजना के तहत जरूरतमंदों को समिति उनके घर तक रोजाना निशुल्क भोजन पहुंचाएगी.

बुजुर्गों को दोनों समय का पहुंचाया जाएगा खाना(Kuchaman)

समिति के सचिव बनवारी लाल मोर ने बताया कि संस्था की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ है. और अब शहर के जरूरतमंदों जिन्हें वास्तव में भोजन की आवश्यकता है. उनकी सूचना जुटाई जा रही है. इसके पश्चात उन्हें दोनों समय का भोजन उनके घर तक भिजवाया जाएगा. कुचामन शहर के जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों से अपील की गई है कि अगर उसके आसपास इस तरह के जरूरतमंद लोग हो जिनके घर में कोई कमाने वाला नहीं हो या खाना बनाने वाला ना हो दिव्यांग गुजरात या विधवा हो तो वह इसकी सूचना संस्था तक पंहुचा दें. ताकि योजना के जरिए उनका भी भोजन पहुंचाया जा सके समिति अध्यक्ष ने बताया कि मौसम चाहे जैसा भी हो संस्था की ओर से प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए दोनों समय भोजन पहुंचाया जाएगा.

Rahul Setia
Author: Rahul Setia

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]