Free Passport Facility : हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं यानी आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक विशेष सुविधा आई है। अब इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी। सरकार ने छात्रों की कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फ्री पासपोर्ट बनवाने की सुविधा शुरू की है।
अगर कोई छात्र अपना कोर्स पूरा करने के बाद विदेश जाना चाहता है, तो उसे किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। पासपोर्ट बनवाने के लिए करीबन ₹1500 का खर्चा आ जाता है, जो विभाग द्वारा दिया जाएगा।
फ्री पासपोर्ट के लिए जरूरी चीजें
1. पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाला छात्र हरियाणा से हो या फिर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से दसवीं की पढ़ाई की हो।
2. कोर्स के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 80% अंक आए हुए हो।
3. कोर्स की अंतिम परीक्षा में बैठने का प्रवेश पत्र और सभी नियमों का पालन करना होगा।
4. अंतिम परीक्षा के 3 महीने पहले आवेदन करना होगा।
वही आईटीआई के प्रिंसिपल जयदीप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रों को निशुल्क पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिल रही है। जिससे छात्र अपना कोर्स पूरा करने के बाद विदेश में आसानी से नौकरी कर सकेंगे और उनके लिए विदेश में नौकरी का आवेदन करना आसान हो जाएगा।
हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा के द्वारा छात्रों को बड़ी राहत मिलने वाली है। पासपोर्ट बनवाने जैसे मुश्किल काम को अब आसानी से किया जा सकेगा और एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।