Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिला वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अर्जुनराम मेघवाल का बड़ा प्रयास बीकानेर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने एक सराहनीय पहल की है। उनके विशेष प्रयासों से क्षेत्र के 75 गांवों में Solar स्ट्रीट लाइट लगाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बचत के साथ-साथ रात्रि के समय सुरक्षा और आवागमन को बेहतर बनाना है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के लिए कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) मद से कुल 1640 Solar स्ट्रीट लाइटों की स्वीकृति जारी की गई है। इन लाइटों के लगने से न केवल गांवों की गलियां रोशन होंगी, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर अंधेरे के कारण होने वाली असुविधाओं से भी निजात मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, Solar ऊर्जा पर आधारित होने के कारण इन लाइटों के रखरखाव और बिजली बिल का अतिरिक्त भार भी पंचायतों पर नहीं पड़ेगा।
75 गांवों को लाभ
जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत बीकानेर संसदीय क्षेत्र के पांच प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों का चयन किया गया है। नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला और अनूपगढ़ के 15-15 गांवों को इस सूची में शामिल किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 330-330 Solar लाइटें स्थापित की जाएंगी। इस प्रकार कुल 75 गांवों में चरणबद्ध तरीके से लाइटें लगाने का कार्य संपन्न होगा।
दी जाएगी प्राथमिकता
मिली प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, इन Solar लाइटों को गांवों के उन प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा जहाँ ग्रामीणों की आवाजाही सबसे अधिक होती है। इनमें सरकारी स्कूल, प्राचीन मंदिर, सामुदायिक भवन, मुख्य चौराहे और गांव के मुख्य प्रवेश द्वार शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, रात के समय उजाला होने से ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी और गांव की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता होगी।














