Kota News : 13 करोड़ की लागत से बन रहा इंडोर स्टेडियम, गांव की प्रतिभाओं में आएगा निखार

13 करोड़ की लागत से बन रहा इंडोर स्टेडियम, गांव की प्रतिभाओं में आएगा निखार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Kota News : ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं पहले गांवों में ही दम तोड़ देती थीं। ऐसे में उन प्रतिभाओं को शहर आना पड़ता था, लेकिन अब गांव के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकेंगे। इसके लिए कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनडोर खेल हॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके तहत तीन स्थानों पर करीब 13 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इन बहुउद्देशीय खेल हॉल में एक दर्जन से अधिक खेल खेलने की सुविधा होगी। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सामने लाने और उनके घर के नजदीक ही खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय ने सुल्तानपुर के साथ इटावा और रामगंजमंडी में भी इनडोर बहुउद्देशीय खेल हॉल बनाने का प्रयास किया है। इसके तहत सुल्तानपुर में इनडोर स्पोर्ट्स हॉल का काम 75 फीसदी, रामगंजमंडी में 70 फीसदी और इटावा में 50 फीसदी पूरा हो चुका है। रुडसिको को इसकी नोडल एजेंसी बनाया गया है।

 

इंडोर हॉल स्पोर्ट्स का निर्माण

अब बढ़ेंगी खेल सुविधाएं:

  • खिलाड़ियों को अभ्यास में मिलेगी सुविधा
  • सुल्तानपुर नगर के झोटौली रोड पर बन रहा बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स हॉल।
  • सुल्तानपुर में जुलाई तक काम पूरा होने की उम्मीद
  • सुल्तानपुर में बन रहे बहुउद्देशीय इनडोर स्पोर्ट्स हॉल का करीब 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
  • कर चुके हैं। अब तक यहां ड्रेसिंग रूम, बेडिंग रूम, स्टोर रूम और शौचालय का निर्माण हो चुका है।
  • कर चुके हैं। ये सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग होंगे। यहां भी
  • काम चल रहा है। यहां दो दरवाजे बनाए जाएंगे। इनडोर स्पोर्ट्स हॉल का काम अक्टूबर
  • 2023 के दूसरे पखवाड़े में शुरू हुआ, जिसे जुलाई तक पूरा किया जाना है।
  • योगा और पीटी की सुबी

स्पोर्ट्स हॉल में भी मिलेंगी

21 मीटर का एक और बहुउद्देशीय हॉल बनाया जाएगा। इस हॉल में टीटी, जूडो, योग, ध्यान, बॉक्सिंग, कुश्ती और भारोत्तोलन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हॉल में ही फिटनेस सेंटर भी बनाया जाएगा, जहां व्यायाम के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण होंगे। खेलते या व्यायाम करते समय चोट लगने पर प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था होगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं पहले गांव में ही दम तोड़ देती थी ऐसे में उन प्रतिभाओ को शहर में आना पड़ता था, लेकिन अब गांव के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय सत्र पर भी देश का नाम रोशन कर सकेंगे. Kota News

इसके लिए कोटा जिला के ग्रामीण इलाकों के अंतरराष्ट्रीय सत्र के इनडोर स्पोर्ट्स हाल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इसके तहत तीन स्थानों पर करीब 13 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस मल्टीपरपज स्पोर्ट्स हाल में करीब एक दर्जन से अधिक खेलने की सुविधा मिलेगी

ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए उनके घर के निकट खेल सुविधाएं उपलब्ध हो जाए, इसको लेकर केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय ने सुल्तानपुर सहित इटावा और रामगंज मंडी में भी इडोर स्पोर्ट्स हाल का काम सुल्तानपुर में 75, रामगंज मंडी में 70, इटावा में 50 फ़ीसदी का हो गया है इसकी नोडल एजेंसी रूडसीको को बनाया है. Kota News

इनडोर हॉल का निर्माण भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के मानकों के अनुसार होगा। हॉल के भूतल पर 40 गुणा 20 मीटर का हॉल होगा। इस हॉल में बैडमिंटन के लिए चार और बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और नेटबॉल के लिए एक-एक कोर्ट होगा। इसके अलावा हैंडबॉल और जिम्नास्टिक के मिनी कोर्ट भी होंगे।

सुल्तानपुर में बन रहे बहुउद्देशीय इनडोर खेल हॉल का करीब 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अभी तक यहां ड्रेसिंग रूम, चेंजिंग रूम, स्टोर रूम और शौचालय बनाए जा चुके हैं। ये सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग होंगे। इसके अलावा यहां काम चल रहा है। यहां दो दरवाजे बनाए जाएंगे। इनडोर स्पोर्ट्स हॉल का काम अक्टूबर 2023 के दूसरे पखवाड़े में शुरू हुआ था, जिसे जुलाई तक पूरा करना है।

रामगंजमंडी के हनुवतखेड़ा में 70 फीसदी काम पूरा

रामगंजमंडी में 20 फरवरी 2023 को शिलान्यास हुआ था। इसके तहत फरवरी 2024 में एक साल के अंदर मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स हॉल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अभी तक 70 फीसदी काम ही हो पाया है। यानी अभी भी ज्यादातर काम बाकी है। रामगंजमंडी से 5 किलोमीटर की दूरी पर मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स हॉल बनने से युवाओं को राहत मिलेगी। इसका निर्माण रामगंजमंडी के हनुवतखेड़ा में हो रहा है। Kota News

 

AJITSAHARAN
Author: AJITSAHARAN

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]