देणोक : बरजासर में मधुमक्खियां के हमले से बालिका घायल

बरजासर में मधुमक्खियां के हमले से बालिका घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देणोक : बरजासर में कृषि फार्म पर बालिका पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसके चलते बालिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किसान संतोष कुमार बहादुर ने बताया कि रेखा ( 15 ) पुत्री मनीराम भादू निवासी बरजासर गुरुवार सुबह अपने ही पड़ोस में कृषि फार्म पर गुंदा तोड़ने के दौरान बड़ी मधुमक्खियां ने अचानक बच्ची पर हमला बोल दिया.

उसके बाद बालिका को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देणोक पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर गौरव रोहड़ीवाल की देखरेख में उपचार शुरू हुआ. डॉक्टर ने बताया कि बड़ी मधुमक्खियां बेहद विषैली होती है. कई बार इन मधुमक्खियां के हमले से जान भी चली जाती है. इसलिए तुरंत इलाज शुरू करवाना बेहद जरूरी है. देणोक

AJITSAHARAN
Author: AJITSAHARAN

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]