Ola Electric Motorcycle Launch : ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च की अपनी पहली मोटरसाइकिल, 579 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

Ola Electric Motorcycle Launch

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ola Electric Motorcycle Launch : ओला इलेक्ट्रिक देश की पहली दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है। ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। किसी बीच ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओला रोडस्टर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको अलग-अलग बैट्री पैक के हिसाब से तीन वेरिएंट दिए जाएंगे। जो roadster X, roadster और roadster Pro के नाम से लॉन्च किए गए है। ओला के बाइक की शुरुआती कीमत 74,999 रुपए रखी गई है। चलिए जानते है सभी वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन।
Roadster X के शानदार फीचर्स
ओला के रोडस्टर एक्स वेरिएंट में आपको स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको 3 राइडिंग मोड दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ बाइक में आपको 4.3 इंच का एलसीडी डिस्पले जो move os से ऑपरेट होगा। इसके साथ-साथ आपको ओला मैप्स नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ओटीए अपडेट डिजिटल KEY जैसे फीचर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। Roadster X को तीन बैट्री पैक में लॉन्च किया गया है जो 2.5 किलो वाट, 3.5 किलो वाट और 4.5 किलो वाट में आता है। इसकी कीमत 74,999 रुपए से शुरू होकर 99,999 रुपए तक जाएगी। Ola Electric Motorcycle Launch
Roadster के फीचर्स
Roadster में आपको एक्स से अधिक फीचर दिए जाते हैं। इस बाइक में आपको हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको मोड़ दिखाई देगा। बाइक में आपको 6.8 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ-साथ आपके क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टेंपल अलर्ट जैसे कई AI बेस्ड फीचर्स मिलते हैं। यह 3.5 किलोवाट, 4.5 किलोवाट और 6 किलोवाट दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 3.5 किलो वाट की शुरुआती कीमत 1 लाख 04,999 रुपए और 6 किलोवाट की 1,39,999 रुपए रखी गई है।
ROADSTER PRO फीचर्स और कीमत
ROADSTER PRO में अपडेटेड फीचर्स दिए गए है। दोनों वेरिएंट के मुकाबले रोडस्टर प्रो अधिक परफॉर्मेंस देने वाला है। इस बाइक में आपको 10 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले दी जाती है। बाइक में आपको चार राइडिंग मोड मिलते हैं। एक बार चार्ज करने पर 579 किलोमीटर चलने की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 99,999 रखी गई है। Ola Electric Motorcycle Launch
कब मिलेगी डिलीवरी
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने बताया कि इन बाइक की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है। इस बुक करने के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगले साल के जनवरी महीने तक रोडस्टर एक और रोडस्टर की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
AJITSAHARAN
Author: AJITSAHARAN

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]