Search
Close this search box.

DAP Urea Market Price : सरकार अगर बंद कर दे यूरिया की सब्सिडी, तो इतनी महंगी हो जाएगी खाद

DAP Urea Market Price

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

DAP Urea Market Price : किसानों को सब्सिडी प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। वहीं सरकार समय-समय पर बताती रहती है कि यूरिया और डीएपी पर कितनी सब्सिडी प्रदान कर रही है।
DAP Urea Market Price : भारतीय कृषि प्रधान देश है जहां पर बड़े स्तर पर खेती की जाती है। भारत में करीबन खेती मौसम पर निर्भर करती है और यहां पर सालभर खेती की जाती है। किसान खेती से शानदार उत्पादन लेने और बहुत सी तरह की बीमारियों से फसल को बचाने के लिए खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं। इन खादों में यूरिया, पोटास, डीएपी और एनपीके का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर सरकार द्वारा सब्सिडी नहीं दी जाए तो इन खादों का बाजार में क्या भाव मिलेगा। DAP Urea Market Price

सरकारी अनुदान

भारत में खेती के लिए उर्वरकों की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है। सरकार द्वारा खाद लेने के लिए सरकारी और सरकारी समितियां चलाई जा रही है। लेकिन इन सरकारी समितियां पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पाती और किसानों को मजबूरन प्राइवेट दुकानों से ज्यादा रेट पर खाद खरीदनी पड़ती है। लेकिन भारत सरकार द्वारा सभी खादों पर 70% सब्सिडी दी जाती है। लेकिन किसान को प्राप्त मात्रा में जानकारी नहीं होने की वजह से प्राइवेट दुकानदार अधिक मूल्य पर खाद बेचते हैं। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है।

किस रेट मिलती है खाद

देश में सबसे अधिक खाद की मांग खरीफ सीजन में बढ़ती है। इस समय किसानों की लंबी-लंबी लाइनें दुकानों के सामने देखी जा सकती है और सरकार किसानों को सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए अग्रसर रहती है। अगर आज के समय में बाजार कीमतों की बात की जाए तो आपको 45 किलो यूरिया का एक बैग 266 रुपए में मिलेगा। वहीं अगर डीएपी की बात की जाए तो 1350 रुपए प्रति बैग लगेंगे। इन कीमतों पर सब्सिडी के बाद खरीदा जा सकता है। DAP Urea Market Price

बिना सब्सिडी क्या है खाद की कीमत

किसानों को सब्सिडी प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। वहीं सरकार समय-समय पर बताती रहती है कि यूरिया और डीएपी पर कितनी सब्सिडी प्रदान कर रही है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा यूरिया के एक बैग पर 2100 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी को अगर हटा दिया जाए तो किसानों को एक यूरिया का बैग पड़ेगा। वहीं अगर डीएपी की बात की जाए तो सरकार की ओर से 1083 रुपए सब्सिडी दी जाती है। जिसे अगर हटा दिया जाए तो डीएपी का एक बैग 2433 रुपए का पड़ेगा। इस प्रकार उर्वरकों पर सब्सिडी के मामले में सरकार एक अहम भूमिका निभाती है। DAP Urea Market Price
AJITSAHARAN
Author: AJITSAHARAN

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]