Search
Close this search box.

Farmers Loan Waiver : 4.40 लाख किसानों का कर्ज हुआ माफ कब आएगी आपकी बारी, 18 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार

Farmers Loan Waiver

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Farmers Loan Waiver : भारत में सबसे बड़े स्तर पर खेती की जाती है। लेकिन खेती-बाड़ी में कई सालों से आ रही समस्याओं के कारण किसान कर्ज के भार तले दब गए हैं। लेकिन किसानों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने पहल की है। सरकार द्वारा चलाई जा रही कर्ज माफी योजना के तहत दूसरे चरण में किसानों को दुगनी राशि का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत करीबन 4 लाख किसानों को फायदा मिलने वाला है।
सरकार उन किसानों की मदद कर रही है जो फसल खराब होने के कारण या फिर कई अन्य कारणों से कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। छोटे किसानों का बकाया कर्ज माफ कर दिया गया है। कर्ज माफी योजना का सबसे अधिक फायदा छोटे किसानों को मिलेगा।
तेलंगाना सरकार द्वारा चलाई जा रही कर्ज माफी योजना के तहत तीसरा और चौथा चरण शुरू किया गया है। इस योजना के दौरान सरकार पर 5644.24 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। वही 4 लाख 40 हजार से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा। तेलंगाना सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए तीन चरणों में ₹200000 तक ऋण को माफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Farmers Loan Waiver
6 लाख से अधिक किसानों को मिला फायदा
तेलंगाना सरकार ने कर्ज माफी को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 6098.01 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है। इससे 11,50,193 किसानों को फायदा मिला। वहीं दूसरे चरण के दौरान 6190.01 करोड़ का खर्च आया जिसमें 6 लाख 40 हजार 823 किसानों को मदद मिली। इस योजना के तहत करीबन 18000 करोड रुपए माफ किए जाएंगे। जिसमें से 12,150 करोड़ से अधिक के लोन माफ किया जा चुके हैं।
18 करोड़ के खर्च से इतने किसान लाभान्वित
इस योजना के तहत तेलंगाना के लाखों किसानों को फायदा मिल चुका है। वही जैसे ही तीसरा चरण पूरा होगा प्रदेश के करीबन 22 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार पर 18000 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। इस योजना के तहत अधिकतम ₹200000 तक के कर्ज को माफ किया गया है। Farmers Loan Waiver
AJITSAHARAN
Author: AJITSAHARAN

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]