Didwana: कस्बे के डोडा की ढाणी स्थित एक ट्रांसफार्मर में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग जाने से जल गया. आग लगने से आसपास की खेत की बाड़ भी जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि समय पर ग्रामीणों ने डिस्कॉम कर्मचारियों को अवगत करवा कर सप्लाई बंद करवा दी. जिससे बड़ा हादसा होने से रह गया. साथ ही बाड़ में लगी आग को भी आसपास के घरों से पानी लाकर बुझा दिया गया.
डीडवाना राजस्थान( Didwana)
ढाणी के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लग गई. जिससे ट्रांसफार्मर जल गया इससे ढाणी के साथ शेरानी आबाद कस्बे के कुछ हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. ट्रांसफार्मर फूंकने के बाद विद्युत निगम की टीम ने जांच की इसके बाद जली हुई बिजली लाइन को अलग कर कस्बे की बिजली आपूर्ति को बहाल किया गया. भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है जिस कारण विद्युत लोड भी अब बहुत बढ़ गया है.
डीडवाना राजस्थान( Didwana)
ग्रामीणों ने बताया कि कम लोड का ट्रांसफार्मर होने के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी है ग्रामीणों की मांग है कि यहां पर अधिक लोड का ट्रांसफार्मर लगाया जाए. जिसके कारण आए दिन होने वाली परेशानी से निजात मिल सके. वर्तमान में छोटा ट्रांसफार्मर होने से लोड अधिक होता है और गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पुराने वाले ट्रांसफार्मर से गर्मी के दिनों में पंखे व कूलर भी ठीक से नहीं चल रहे.