Gold Silver Rates: सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी, देखें 24k, 22k, 18k, 14k सोने के दाम

Published On: January 7, 2026
Follow Us
सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी, देखें 24k, 22k, 18k, 14k सोने के दाम

Gold Silver Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। सोना और चांदी रोजाना नये रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है और अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। सोने की कीमतें जहां 1 लाख 40 हजार के पार कर चुकी है वहीं चांदी के रेट भी 2 लाख 50 हजार के आकंड़े पर पहुंच चुकी है।

सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है लेकिन कभी-कभी गिरावट भी होती है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार बुधवार सुबह तक 24 कैरेट सोने के दाम बढ़कर 136660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं गुडरिटर्न्स के मुताबिक आज सोना बढ़कर 1,38,980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Aaj Ka Mousam13 January 2026
Aaj Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें ताजा जानकारी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी रही और यह बढ़कर 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना बढ़कर 4,460.49 डॉलर प्रति औंस हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा भाव बढ़कर 1,38,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोने का वायदा भाव बढ़कर 4,476.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अब IBJA के ताजा आंकड़ों के आधार पर हम 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के नए भावों के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों में चल रही सोने की कीमतों पर नजर डालते हैं।

Aaj Ka Mousam 12 January 2026
Aaj Ka Mousam: सावधान! इन राज्यों में बारिश की चेतावनी, देखें आज का मौसम पूर्वानुमान

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Aaj ka Gold Price Kya Hai) | City wise Gold Price (प्रति 10 ग्राम)

शहर24 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम22 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम18 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम
दिल्ली₹138980₹127410₹104280
मुंबई₹138830₹127260₹104130
कोलकाता₹138830₹127260₹104130
चेन्नई₹139980₹128310₹107010
पटना₹138880₹127310₹104180
लखनऊ₹138980₹127410₹104280
मेरठ₹138980₹127410₹104280
कानपुर₹138980₹127410₹104280
अयोध्या₹138980₹127410₹104280
गाजियाबाद₹138980₹127410₹104280
नोएडा₹138980₹127410₹104280
गुरुग्राम₹138980₹127410₹104280
चंडीगढ़₹138980₹127410₹104280
जयपुर₹138980₹127410₹104280
अहमदाबाद₹138880₹127310₹104180
पुणे₹138830₹127260₹104130
लुधियाना₹138980₹127410₹104280
गुवाहाटी₹138830₹127260₹104130
इंदौर₹138880₹127310₹104180
बैंगलोर₹138830₹127260₹104130
भुवनेश्वर₹138830₹127260₹104130
केरल₹138830₹127260₹104130
रायपुर₹138830₹127260₹104130
हैदराबाद₹138830₹127260₹104130

चांदी की कीमतों ने पिछले साल नए-नए रिकॉर्ड बनाए। कुछ दिन गिरावट भी हुई। लेकिन अब फिर 2.5 लाख के पार पहुंच गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार बुधवार सुबह तक 2,43,150 रुपये किलो हो गया।

वहीं गुडरिटर्न्स की रिपोर्ट के मुताबिक आज भारत में चांदी का भाव उछलकर 2,53,100 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के वायदा कीमत बढ़कर 2,49,870 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी का वायदा भाव 29 दिसंबर 2025 को 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी।

Aaj Ka Rashifal 12 January 2026
Aaj Ka Rashifal: आज सोमवार को कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए दिन, जानें अपना राशिफल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक चांदी की कीमत बढ़कर 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और यह 7,000 रुपये बढ़कर 2,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गई। विदेशी कारोबार में हाजिर चांदी बढ़कर 78.36 डॉलर प्रति औंस हो गई। आगे हम आपको देश के विभिन्न शहरों में चांदी के ताजा भाव की जानकारी दे रहे हैं।

भारत के शहरों में चांदी के भाव (10 ग्राम, 100 ग्राम, 1 किलो)

शहर का नाम10 ग्राम चांदी का भाव100 ग्राम चांदी का भाव1 किलो चांदी का भाव
दिल्ली₹2,531₹25,310₹2,53,100
मुंबई₹2,531₹25,310₹2,53,100
कोलकाता₹2,531₹25,310₹2,53,100
चेन्नई₹2,711₹27,110₹2,71,100
पटना₹2,531₹25,310₹2,53,100
लखनऊ₹2,531₹25,310₹2,53,100
मेरठ₹2,531₹25,310₹2,53,100
कानपुर₹2,531₹25,310₹2,53,100
अयोध्या₹2,531₹25,310₹2,53,100
गाजियाबाद₹2,531₹25,310₹2,53,100
नोएडा₹2,531₹25,310₹2,53,100
गुरुग्राम₹2,531₹25,310₹2,53,100
चंडीगढ़₹2,531₹25,310₹2,53,100
जयपुर₹2,531₹25,310₹2,53,100
अहमदाबाद₹2,531₹25,310₹2,53,100
पुणे₹2,531₹25,310₹2,53,100
लुधियाना₹2,531₹25,310₹2,53,100
गुवाहाटी₹2,531₹25,310₹2,53,100
इंदौर₹2,531₹25,310₹2,53,100
बैंगलोर₹2,531₹25,310₹2,53,100
भुवनेश्वर₹2,711₹27,110₹2,71,100
केरल₹2,711₹27,110₹2,71,100
रायपुर₹2,531₹25,310₹2,53,100
हैदराबाद₹2,711₹27,110₹2,71,100

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment