Gujrat News : गुजरात में सौराष्ट्र संभाग के अमरेली सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. बे मौसम बारिश से फसलों को बचाव के लिए राज्य कृषि विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. बारिश के बाद आम जनता को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा. कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए कई तरह के उपाय करने को कहा गया.
बारिश का दौर अभी भी थमा नहीं है मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. गुजरात के विभिन्न जिलों में फसलों की कटाई का कार्य जारी है. कृषि विभाग द्वारा बारिश के अनुमान को ध्यान में रखते हुए कटाई की गई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा गया है.Gujrat News
यदि कटाई की हुई फसल को रखने के लिए खेत में सुरक्षित स्थान नहीं है तो उसको तीरपाल या प्लास्टिक से ढक कर रखा जा सकता है. कोई भी किसान यदि बारिश के मौसम में कीटनाशक का प्रयोग करता है तो कृषि विभाग द्वारा उसे बचने की सलाह दी गई है. क्योंकि फसल में कीटनाशक और उर्वरकों के छिड़काव के बाद बारिश आने से कीटनाशक का असर फसल पर नहीं दिखेगा. इसके साथ-साथ अगर तेज हवा चल रही है तो भी कीटनाशकों के छिड़काव से परहेज करें.
कृषि विभाग द्वारा किसानों को बताया गया है कि की आगामी आने वाले खरीफ सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दें. सीजन की तैयारी में सबसे पहले उन्नत किस्म के बीजों का चुनाव करें. बिजाई करने से पहले किसानों को सबसे पहले बीज का अंकुरण परीक्षण करना चाहिए. जिससे होने वाले नुकसान से बचा जा सके. Gujrat News