Search
Close this search box.

Rajsthan News : सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में पानी की कमी, अवैध कनेक्शन से हुई बड़ी दिक्कत, जनता ने दी आंदोलन की चेतावनी

Rajsthan News

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Rajsthan News : इस समय भयंकर गर्मी से आमजन काफी ज्यादा परेशान हैं। इस भीषण गर्मी के दौर में पानी की सप्लाई नया मिले तो लोगों का जीना मुश्किल हो जाता हैं। जोधपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में भयंकर गर्मी में पानी की कमी से जूझ रही है। पानी की कमी होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। शेरगढ़ पंचायत समिति की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में इस भयंकर गर्मी में पानी की कमी से जूझ रही है। ग्राम पंचायत नहरी पानी से भी जुड़ी हुई है लेकिन अवैध कनेक्शनों की वजह से पानी तेना नहीं पहुंच रहा।

Osian News : राजस्थान के ढूंढों की ढाणी राशन की दुकान का गेहूं होटल पर बेचने जा रहे थे, बीच रास्ते दबोचा

रविवार को पीएचईडी के जेईएन नीरजसिंह राजपूत, आईओटी कंपनी के फील्ड सुपरवाइजर ब्रजेश वर्मा, पंचायत समिति सदस्य भगवानसिंह तेना, नाहरसिंह नगर सरपंच मोहनराम सुथार सहित ग्रामीणों की मीटिंग हुई। एक हफ्ते में नहरी पानी की समय पर आपूर्ति नहीं हुई तो ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों को बंद कर दिया जाएगा। तेना के अलावा ग्राम पंचायत नाहरसिंह नगर, हड़वंतनगर, भंगरा, गजेसिंह नगर सहित क्षेत्र में पानी की समस्या है। पशु, पक्षी गर्मी में पानी के बिना प्राण त्यागने के कगार पर है।

Phalodi Roadways depo : राजस्थान किस जिले में पिछले 4 साल में 33 बस हुई कंडम, कोरोना काल से कई बसें बंद

 

Rahul Setia
Author: Rahul Setia

1 thought on “Rajsthan News : सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में पानी की कमी, अवैध कनेक्शन से हुई बड़ी दिक्कत, जनता ने दी आंदोलन की चेतावनी”

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]