Osian News : जोधपुर के ओसियां कस्बे में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा एक तरफ अव्यवस्थित तरीके से खड़े चार पहिया और दो पहिया वाहनों के खिलाफ लगातार चालान करने की कार्रवाई जारी है. मगर दूसरी तरफ हाईवे किनारे खड़े बड़े वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यह वाहन आधी सड़क को घेर कर खड़े होते हैं कई बार इनके चक्कर में हादसे हो चुके हैं. ज्यादातर वाहनों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे होते
वाहन रात में और भी घातक हो रहे हैं (Osian News)
जानकारी के अनुसार कस्बे के कबूतरों का चौक से न्यू बस स्टैंड बायपास रोड में चाडी चौराहे तक शाम को कई ऐसे भारी व चार पहिया वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर, जीप, कार और पिकअप आदि सड़क पर खड़े मिल जाएंगे जिसकी वजह से आधा मार्ग अवरुद्ध हो रहा है. हाईवे किनारे ऐसे वाहन रात में और भी घातक हो रहे हैं.
हैं ऐसे में सड़क पर खड़े वाहन दिखाई नहीं पड़ते. दूसरी ओर अपनी गति से आ रहा वाहन चालक जब तक कुछ समझ पाता है. तब तक हादसा हो जाता है. कस्बे में चाडी चौराहे पर कई अस्थाई दुकानें ऐसी है जो काफी कम जगह में बनी हुई है इसके बाहर वाहन खड़ा करने की बिल्कुल भी जगह नहीं है.
फिर भी दुकान संचालक वाहन अपनी दुकान के बाहर खड़ा कर देते हैं. वहीं वाहन चालकों को भी इसकी कोई परवाह नहीं है. कुछ दुकानदार ट्रक पिकअप और ट्रैक्टर को हाईवे के किनारे खड़ा कर तरबूज, फल फ्रूट, सब्जी और आइसक्रीम बेच रहे हैं. इससे शाम को चौराहे पर हाईवे किनारे वाहनों का जमावड़ा लग जाता है.
पुलिस ने कही ये बात (Osian News)
कस्बे में पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों का चालान काटने की कार्रवाई लगातार की जा रही है फिर भी जो वहां इस तरह से हाईवे पर खड़े मिलेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी – राजेश गजराज थाना अधिकारी ओसियां
Taramandal: प्रदेश का पहला 3-डी तारामंडल तैयार, शो को एक्टिव 3-डी 4 के रिजोल्यूशन तकनीक से साथ देख पाएंगे